रिवर्फ्रोंट घोटाला : सीबीआई ने मांगी FIR दर्ज करने की अनुमति

River front scam : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ लखनऊ में बने शानदार रिवर्फ्रोंट पार्क के घोटालो को ले कर एफआईआर दर करने के लिए सीबीआई ने उत्तरप्रदेश सरकार से अनुमति मांगी है।

आप को बता दें की यह इकलौती एफआईआर नहीं है किसके लिए सीबीआई ने उत्तरप्रदेश की सरकार से अनुमति मांगी हो, बल्की इसके अलावा और भी  एफआईआर दर्ज करने के अनुमति मांगी है।

ये भी पढ़े : आओ सात धर्मों के साथ नए दोस्त बनाएं मजहब से ऊपर एक और मजाक बनाए

मिली जानकारी के मुताबिक एफआईआर दर्ज करने की अनुमति मिलने के बाद फ़ौरन इंजीनियरों पर शिकंजा कसा जायेगा।

30 नवंबर 2017 को प्रदेश सरकार के अनुरोध पर रिवर फ़्रंट निर्माण में हुई अनियमितता के मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू की गई पूर्व सरकार ने टेंडर तक के अधिकार चीफ़ इंजीनियरों को दे दिए थे जिसके लिए जो अलग अलग टेंडर किए गए उसमें घपले के साक्ष्य मिले थे।

 

Related Articles

Back to top button