IND Vs AUS: ऋषभ पंत ने तोड़ दिया महेन्द्र सिंह धोनी का ये शानदार रिकॉर्ड, बनाए 1000 रन
ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच का खेल चल रहा है. आखिरी दिन ऋषभ पंत ने अपनी 27वीं पारी खेलते हुए 1 हजार रन पूरे कर लिए.
ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच का खेल चल रहा है. आखिरी दिन ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने अपनी 27वीं पारी खेलते हुए 1 हजार रन पूरे कर लिए. ऋषभ (Rishabh pant) ने एक हजार रन पूरे करने के साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोना का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. धोनी के सबसे कम पारियों में 1 हजार रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने ये खिताब अपने नाम कर लिया.
ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. 16 टेस्ट मैचों में 1000 रन बनाने के साथ ही बैटिंग औसत 40 से ऊपर रहा है. ऋषभ (Rishabh pant) ने अबतक दो शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 9 पारियों में 25 से ज्यादा रन बनाने वाले अकेले खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाकर तोड़ दिया गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड
ब्रिस्बेन में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के आखिरी दिन 328 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार पारी खेलते हुए लंच टाइम तक 64 रन बनाए. इसके साथ ही पुजारा 8 रन बनाकर खेल रहे थे. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी थी. टीम इंडिया इस मैच को अब ड्रॉ नहीं बल्कि जीतने के लिए अपना दमखम दी रही है.
पहले सत्र के खत्म होने तक 36.1 ओवर का मैच हो चुका था. जिसमें 79 रन बनाए गए. भारत ने पहले सत्र में रोहित शर्मा का विकेट गंवाया. रोहित ने महज 7 रन ही बना पाए. वहीं शुभमन गिल ने अपने 117 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया. दूसरी तरफ चेतेश्वर पुजारा ने 90 गेंदों में 8 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे. दोनों ने 65 रनों की साझेदारी की.
वहीं शुभमन गिल ने चौथी पारी में अर्धशतक लगाने वाले युवा सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही गिल ने महानत बल्लेबाज सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़कर अपना नाम दर्ज करा दिया. ये कारनामा गिल ने 21 साल 133 दिन की उम्र में की है. वहीं सुनील गावस्कर ने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में अपने डेब्यू मैच में नाबाद 67 रन बनाए थे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :