तो इस जेल में 14 दिनों के लिए रहेंगी रिया चक्रवर्ती, अंडरवर्ल्ड डॉन की बहन तक यहां काट चूकी हैं सजा
सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती को बीते कल गिरफ्तार कर लिया गया था. NCB के सूत्रों ने बताया कि रिया को अब बाइकुला जेल भेजा जा रहा है. 14 दिनों की रिमांड में यहां रिया चक्रवर्ती को रखा जाएगा.
इस जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर, नेवी ऑफिसर के हत्या की आरोपी मारिया सुसाइराज, ड्रग सिंडिकेट चलाने वाली बेबी पाटणकर, शीना बोरा केस की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी सहित कई साउथ अफ्रीकन ड्रग पेडलर्स महिला आरोपी रह चुकी है. इंद्राणी अब भी इसी जेल में है.
भायखला जेल में कुल 18 बैरक है और 350 महिला अंडरट्रायल मुल्जिमो की कैपेसिटी है. इस जेल में जेलर से लेकर बाकी जेल कर्मचारी महिलाएं ही है सिर्फ 10 प्रतिशत पुरुष जेल कर्मचारी है.
एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को गिरफ्तार किया था. लेकिन एनडीपीएस कोर्ट में हुई वर्चुअल सुनवाई के बाद रिया को रातभर एनसीबी ऑफिस में बनी जेल में ही रहना पड़ा. महाराष्ट्र जेल के मैनुअल के मुताबिक, किसी भी कैदी को रात में जेल नहीं ले जाया जाता है, इसी वजह से कोर्ट में आदेश मिलने के बाद भी रिया को एनसीबी ऑफिस की लॉकअप में रात गुजारनी पड़ी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :