वाराणसी : मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी किट्टू, दरोगा विनय तिवारी घायल
क्राइम ब्रांच व जैतपुरा की संयुक्त टीम ने इनामी रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू से हुई मुठभेड़ में सर में गोली लगने के बाद अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। दरोगा विनय तिवारी को लगी है गोली।
वाराणसी। क्राइम ब्रांच व जैतपुरा की संयुक्त टीम ने इनामी रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू से हुई मुठभेड़ में सर में गोली लगने के बाद अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। दरोगा विनय तिवारी को लगी है गोली। आज इसके कोर्ट में सरेंडर की सूचना भी थी, सूचना पर पुलिस चौकन्ना भी थी।
क्राइम ब्रांच के सीओ अमरेश सिंह बघेल, प्रभारी अश्वनी पांडेय, जैतपुरा प्रभारी शशिभूषण राय की टीम रही मौजूद। सूचना पर एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी भी पहुँचे, फायरिंग कर अन्य फरार एक बदमाश की तलाश जारी।
मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी मोनू चौहान मारा गया था
बदमाशों की फायरिंग में जैतपुरा थाने के दरोगा विनय तिवारी और क्राइम ब्रांच के सिपाही जितेंद्र सिंह को गोली लगी है। दोनों को मलदहिया स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला पुलिस ने पांच दिन में तीन मुठभेड़ में दो बदमाशों को मार गिराया है। रविवार के मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी मोनू चौहान मारा गया था।
ये भी पढ़ें – बिना मास्क के बच्चों को पढ़ा रही टीचर को टोकने पर भड़की बोली जाओ “नहीं लगाऊँगी मास्क और बच्चे भी नहीं लगाएंगे”
जैतपुरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम देर रात सरैया डॉट पुल के पास चेकिंग कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली थी कि चौकाघाट हत्याकांड और बड़ी पियरी के चांदी व्यवसायी से रंगदारी के वांछित एक-एक लाख के इनामी रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू और नरोत्तमपुर निवासी मनीष सिंह सोनू किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए निकले हैं। चेकिंग के दौरान बाइक से दोनों संदिग्ध आते दिखे। पुलिस ने रोकना चाहा तो फायरिंग कर दी।
सूचना मिलते ही सारनाथ और आदमपुर पुलिस भी पहुंच गई
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में किट्टू के सीने में बाएं तरफ गोली लगी और वह गिर पड़ा। जबकि अंधेरे में सोनू भाग निकला। पुलिस ने किट्टू को कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल भेजा, जहां उसे मृत बता दिया गया। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी सिटी विकासचंद्र त्रिपाठी और सीओ क्राइम अमरेश सिंह बघेल भी पहुंचे। मुठभेड़ के दौरान क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी कुमार पांडेय, जैतपुरा इंस्पेक्टर शशिभूषण राय व अन्य थे। सूचना मिलते ही सारनाथ और आदमपुर पुलिस भी पहुंच गई।
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में घायल किट्टू को मंडलीय अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी मौत हो गई। किट्टू के क़ब्ज़े से एक पिस्टल .30 बोर, एक पिस्टल .32 बोर, एक पैशन मोटरसाइकिल, भारी मात्रा में कारतूस (AK47, 30 बोर ,32 बोर) आदि बरामद हुआ।
किट्टू ने ही 28 अगस्त को जैतपुरा के चौकाघाट पर डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद इसने 15 नवंबर को चौक के सर्राफा व्यापारी सुरेश सेठ के घर में घुस कर उनको पिस्टल दिखा कर रंगदारी की मांग की थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। चौक के बड़ी पियरी निवासी किट्टू पर वाराणसी, गाजीपुर के विभिन्न थानों में लगभग तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :