अमेठी : चुनावी रंजिश में गयी रिटायर्ड फौजी की जान, शव रखकर प्रदर्शन शुरु

मृतक का बयान पहली बार टक्कर के बाद ड्राइवर ने बैक करके गाड़ी फिर चढ़ा दिया

लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर मारे जाने का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था कि अब अमेठी में रिटायर्ड फौजी को गाड़ी चढ़ाकर मौत के घाट उतारने का मामला सामनें आया है़। घटना के पीछे प्रधानी के चुनाव की वजह सामनें आई है़। वहीं परिजनों ने रायबरेली-सुलतानपुर मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन शुरु कर दिया है़ जिससे पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं। आरोप तो यह भी है़ कि जिस हिस्ट्रीशीटर बदमाश के घर वालों ने घटना को अंजाम दिया था। थाने का ड्राइवर उन्हें मुखबिरी कर रहा था।

मरने से पहले बयान दिया

दरअस्ल यह पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के दुवारा गांव का है़। गांव निवासी संतोष सिंह रिटायर्ड फौजी हैं। मृतक फौजी के बड़े भाई वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम आयुष्मान में एक महिला भर्ती थी जिसे भाई डिस्चार्ज कराकर ले आ रहे थे कि विजय प्रताप सिंह उर्फ गलन सिंह ने हमारे भाई पर पिकअप चढ़वाई।

भाई ने मरने से पहले बयान दिया कि पहली बार टक्कर के बाद ड्राइवर ने बैक करके गाड़ी फिर चढ़ा दिया। मृतक के भाई ने बताया कि पहले से धमकी मिल रही थी हम आपको मार देंगे, उनका कहना था कि हम निर्विरोध जीतेंगे। उदय प्रताप सिंह और विजय प्रताप सिंह इनका आपराधिक इतिहास भी है़।

प्रदर्शन शुरु

वहीं आज मृतक रिटायर्ड फौजी के शव को रखकर ग्रामीणो ने प्रदर्शन शुरु कर दिया है़। पुलिस के विरुद्ध जमकर नारे बाजी हो रही है़। वहीं एसपी दिनेश सिंह ने मुंशीगंज थाना में तैनात ड्राइवर राकेश राय को पुलिस लाइन हाजिर किया है़। मौके पर पहुंचे डीएम अरूण कुमार ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है और मामले में विधिक कार्रवाई भी की जा रही है़।

बिरेन्द्र प्रताप सिंह(मृतक फौजी का भाई)

रिपोर्टर : हंसराज सिंह

Related Articles

Back to top button