LIVE : RBI बैठक के नतीजों का हुआ ऐलान, जाने क्या बढ़ी आपकी EMI?

RBI meeting announced : RBI बैठक के नतीजों का हुआ ऐलान, जाने क्या बढ़ी आपकी EMI? ऐसी उम्मीद थी कि दोपहर 12 बजे तक बैठक के नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा. हुआ भी ऐसा ही. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे थे की इस बार रेपो रेट में कटौती की जाएगी.

कुछ विशेषज्ञों ये भी कहना था कि केंद्रीय बैंक रेपो रेट में कटौती से बच सकता है .

लेकिन कोरोनो वायरस संकट से प्रभावित अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार की जरूरत के बीच कर्ज पुनर्गठन जैसे अन्य उपायों की घोषणा कर सकता है.

वहीं, कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक आरबीआई एक बार फिर रेपो रेट में कटौती का ऐलान ​कर सकता है.

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे आ चुके हैं. तीन दिनों तक चली इस बैठक में रेपो रेट को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

  • रेपो रेट में बदलाव नहीं होने का मतलब ये हुआ कि आपको ईएमआई या लोन की ब्याज दरों पर नई राहत नहीं मिलेगी.
  • रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक के नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला लिया गया है.
  • वहीं, रिवर्स रेपो रेट भी 3.35 फीसदी पर स्थिर है.
  • रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक के नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला लिया गया है. वहीं, रिवर्स रेपो रेट भी 3.35 फीसदी पर स्थिर है.
    आरबीआई गवर्नर ने कहा कि:-
  • ग्लोबल इकोनॉमी अब भी कमजोर है.
  • हालांकि, विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त का सिलसिला जारी है.
  •  आरबीआई गवर्नर ने कहा कि खुदरा महंगाई दर नियंत्रण में है.
  • दूसरी छमाही में महंगाई दर कम हो सकती है.
  • आरबीआई गवर्नर के मुताबिक कोरोना की मार के बाद देश की इकोनॉमी अब ट्रैक पर लौट रही है.
  • वित्त वर्ष 2020—21 में जीडीपी ग्रोथ रेट निगेटिव रहेगी.
  • इस बीच, शेयर बाजार में बढ़त बरकरार है.
  • 12 बजे के बाद सेंसेक्स 200 अंक मजबूत और निफ्टी 11,150 अंक के आगे कारोबार करता दिखा.
कोरोना काल में की गयी तीसरी बैठक:- 
  • कोरोना काल में रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति समीक्षा की तीसरी बैठक थी.
  • बता दें कि कोरोना संकट की वजह से दो बार समय से पहले बैठक हो चुकी है.
  • पहली बैठक मार्च में और उसके बाद मई, 2020 में दूसरी बैठक हुई.
  • इन दोनों बैठकों में रिजर्व बैंक की रेपो रेट में कुल मिला कर 1.15 फीसदी की कटौती की.
  • बीते साल यानी फरवरी, 2019 के बाद रेपो रेट में 2.50 फीसदी की कटौती हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button