बड़ी खबर: दिल्ली हिंसा को लेकर किसान नेता का बड़ा बयान, बोले- मुझे डर था…
72वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर मंगलवार को कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में किसानों ने ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) के दौरान जमकर उत्पाद मचाया।
72वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर मंगलवार को कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में किसानों (Farmers) ने ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) के दौरान जमकर उत्पाद मचाया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच काफी झड़प भी हुई। इस हिंसा में 300 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर सामने आई है और अब तक 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसकी जांच क्राइम ब्रांच करेगी।
भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कही बड़ी बात…
इसी बीच अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने बड़ी बात कही है। हन्नान मोल्लाह ने कहा कि किसानों (Farmers) के आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश लगातार चल रही थी। हमें डर था कि कोई साजिश कामयाब न हो जाए, मगर आखिर में साजिश कामयाब हो गई। लाल किले में बिना किसी सांठगांठ के कोई नहीं पहुंच सकता। इसके लिए किसानों को बदमाम करना ठीक नहीं है।
किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश लगातार चल रही थी। हमें डर था कि कोई साजिश कामयाब न हो जाए मगर आखिर में साजिश कामयाब हो गई। लाल किले में बिना किसी सांठगांठ के कोई नहीं पहुंच सकता। इसके लिए किसानों को बदनाम करना ठीक नहीं है: अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह pic.twitter.com/k0lBWd5iot
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2021
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की एक उच्च स्तरीय बैठक
वहीं, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंदोलनकारी किसानों (Farmers) और पुलिस के बीच झड़पों के बाद आज यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की और राजधानी में अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का आदेश दिया।
ये भी पढ़ें – रुपयों के लालच में पिता ने अपने ही ‘मासूम’ के साथ किया ये खौफनाक काम, ऐसे हुआ खुलासा
स्थिति से निपटने की लिए उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी
गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, शाह ने गृह सचिव, दिल्ली पुलिस के आयुक्त , गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक तथा कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तार से स्थिति की समीक्षा की। अधिकारियों ने गृह मंत्री को राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया और स्थिति से निपटने की लिए उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें – अपनी बेटियों की कर डाली निर्मम हत्या और फिर दोस्त को फ़ोन करके बोला कुछ घंटे करो इंतज़ार और फिर देखो मेरा चमत्कार ….
बैठक में राजधानी में अर्द्धसैनिक सैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती का निर्णय लिया गया। कुछ प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है, जबकि कुछ और जगहों पर तैनात किया जा रहा है।
कुछ समय के लिए काबू से बाहर हो गयी थी कुछ क्षेत्रों में स्थिति
आंदोलनकारी किसानों (Farmers) के पुलिस के साथ बनी सहमति को दरकिनार कर राजधानी में लाल किला तथा आईटीओ तक आ जाने के बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गयी। इसके बाद कुछ क्षेत्रों में स्थिति कुछ समय के लिए काबू से बाहर हो गयी थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :