आजमगढ़ : घाघरा नदी के छोटी सरयू टूटे रिंग बांध का दूसरे दिन भी नहीं हो पाया मरम्मत का कार्य

Chhoti Saryu broken ring dam : घाघरा नदी के छोटी सरयू टूटे रिंग बांध का दूसरे दिन भी नहीं हो पाया मरम्मत का कार्य, आजमगढ़ के अलावा बलिया व मऊ से भी पहुंची टीम लगी रहीं, बाढ़ खण्ड विभाग की बड़ी लापरवाही, महीनों पहले से चल रही थी तैयारी ऐन मौके पर सबकुछ फ़ेल, राहत जायज़ा लेने पहुंचे प्रभारी मंत्री सुरेश राणा, किया हवाई सर्वेक्षण

आजमगढ़ : सगड़ी तहसील के अंतर्गत जोकहरा के समीप सरयू छोटी सरयू नदी के रिंग बांध के 2 व 3 अगस्त की मध्य रात्रि के टूटने के बाद से प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं।

Chhoti Saryu broken ring dam:-
  • लगातार 36 घंटे से चल रहे कार्य के बाद भी अभी तक बांध को ठीक नहीं किया जा सका है।
  • आजमगढ़ के अलावा मऊ और बलिया से संबंधित विभागों की टीमों को बुलाकर मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है।
  • मामले में सिंचाई विभाग झारखंड की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है.
  • क्योंकि ऐसे हालात से निपटने के लिए महीनों पूर्व से तैयारी चल रही थी.
  • वही पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण भी लगातार दरार की शिकायत कर रहे थे.
  • लेकिन उसकी अनसुनी की जाती रही जब घटना घट गई तब प्रशासन जागा।
  • फिलहाल प्रशासन की तरफ से प्रभावित ग्रामीणों को राहत दिए जाने का कार्य किया जा रहा है.
डीएम के अनुसार ग्रामीणों को राशन दिया जा रहा है.
  • उनको सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए नाव की व्यवस्था की गई है।
  • वही हालात का निरीक्षण करने के लिए प्रदेश के कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा जो कि जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं.
  • मंगलवार अपराह्न आजमगढ़ पुलिस लाइन हेलीकॉप्टर से पहुंचे।
  • इस दौरान उन्होंने हालात की समीक्षा की.
  • प्रशासन से जानकारी ली स्थिति से जल्द से जल्द निपटने को लेकर दिशा निर्देश दिए।
  • उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया।
  • इससे पूर्व जिलाधिकारी ने छोटी सरयू के रिंग बांध के कट जाने को गंभीरता से लेते हुए प्रथम दोषी अधिशासी अभियंता दीपक कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शासन को पत्र भेजा है,
  • वही जिलाधिकारी ने कहा की रिंग बांध टूटने से जिन गांव के लोगों का नुकसान व फसलों का नुकसान हुआ है उसकी क्षतिपूर्ति के लिए शासन को पत्र भेजकर आर्थिक मदद दिलाने का कार्य किया जाएगा ।
  • घाघरा नदी के छोर पर छोटी सरयू नदी पर बने रिंग बांध को 24 घंटे से ऊपर टूटे हुए हो गया है,
  • लेकिन लाख कवायद के बाद अभी तक रिंग बांध की मरम्मत नहीं हो पाई है,
  • जिसके कारण सहसपुरा व टेकनपुर के गांव के घरों में जहां अंदर तक पानी घुस गया है,
वही आजमगढ़ मऊ जनपद के दो दर्जन से ऊपर गांव की फसलों को भारी नुकसान हुआ है
  • रविवार की देर रात सहसपुरा व टेकनपुर के पास रिंग बाध टूट जाने के कारण क्षेत्र में बाढ़ के पानी ने काफी तबाही मचाई है।
  • सोमवार की सुबह जैसे ही बांध टूटने की सूचना गांव वालों ने प्रशासन को दिया।
  • आनन-फानन में जिलाधिकारी राजेश कुमार सहित दर्जनों अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
  • जबकि अधिशासी अभियंता दीपक कुमार अपना मोबाइल बंद करके मौके से फरार हो गए थे.
  • रिंग बाध को बांधने के लिए पूरे दिन जहां सरकारी अमला लगा रहा.
  • वहीं देर रात तक जिलाधिकारी खुद अपनी देखरेख में रिंग बांध की मरम्मत कराते नजर आए.
  • लेकिन 4:00 बजे भोर में मजदूर अपने घर चले गए और बाध के मरम्मत का कार्य रुक गया.
  • जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने रिंग बांध पर बांस बल्ली लगा कर के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को जाने से रोक दिया।
इसके बाद एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह
  • एसडीएम सगड़ी व क्षेत्राधिकारी सगड़ी मौके पर पहुंचकर के ग्रामीणों को शांत कराएं
  • जिलाधिकारी राजेश कुमार के आने के बाद दुबारा रिंग बांध के मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है.
  • अधीक्षण अभियंता बी पी सिंह का कहना है कि शाम तक रिंग बाध को बाध दिया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button