धर्म डेस्क- पितरों को स्मरण करने का दिन आज से शुरू…
धर्म डेस्क- पितरों को स्मरण करने का दिन आज से शुरू...
remembering fathers starts today Pitru Paksha Religion desk:- लखनऊ. हिंदू मान्यताओं के अनुसार पितरों को स्मरण करने का दिन पितृ पक्ष आज से शुरू हो गया है जो 17 सितम्बर तक चलेगा। इस अवधि में पितरों को तर्पण ,पिंड दान और श्राद्ध किया जाता है।
remembering fathers starts today Pitru Paksha Religion desk:-
भाद्रपद पूर्णिमा से अश्विन अमावस्या तक श्राद्ध पक्ष या पितृ पक्ष होता है। श्राद्ध पक्ष में जिस तिथि में पितरों का निधन हुआ हो ,उसमें जल,काला तिल,जौ,कुश और फूलों से श्राद्ध किया जाता है।
श्राद्ध कर्म में शहर से गांव तक ब्राहम्णों को बुलाया जाता है
- मान्यता है कि उस दिन गाय, कौआ,कुत्ता को ग्रास देने तथा ब्राहम्णों को भोजन कराने से पितृ का कर्ज उतरता है।
- लेकिन इस साल कोरोना को लेकर हालात कुछ अलग हैं।
- पितृ पक्ष में ब्राहम्ण भोजन करने घर नहीं आयेंगे।
- उन्हें ऑनलाइन आमंत्रित किया जा रहा है।
- उन्हें पूजा और भोजन के बदले भुगतान भी ऑनलाइन ही करना होगा।
- श्राद्ध कर्म में शहर से गांव तक ब्राहम्णों को बुलाया जाता है लेकिन इस बार यह संभव नहीं है।
पितरों की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की जा सकती है
- कुछ सालों से संस्कृत कालेज के छात्र छात्राओं को भी श्राद्ध कर्म के लिये बुलाया जाने लगा है।
- लेकिन लॉकडाउन के कारण सभी होस्टल खाली करा लिये गये हैं।
- किसी भी होस्टल में एक भी छात्र नहीं है।
- ब्राहम्णों और पुरोहितों की मौजूदगी नहीं होने के कारण भोज किसे करायें।
- दसके लिये भी पंडितों की राय ली जा रही है।
- पंडित श्री कांत शर्मा कहते हैं कि वृद्ध आश्रम,कुष्ट आश्रम तथा जरूरतमंदों को भोजन करा पितरों की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की जा सकती है।
#Reminders fathers, #Shraddha Paksha, #Pitru Paksha
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :