सुल्तानपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद कर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
साथ ही कहा की गांधी स्वयं में एक विचार है जो श्रीमद्भागवत गीता के उपदेशों के समान मनुष्य के जीवन में प्रभाव डालते हैं
जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने दर्जनों कांग्रेसियों की मौजूदगी में झंडा फहराया गया। कांग्रेसी कमेटी सभागार में विचार गोष्ठी व प्रार्थना सभा आयोजित हुई जिसके उपरांत जुलूस के साथ सुपर मार्केट स्थित गांधी पार्क में पहुंचकर गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई |
महात्मा गांधी भी एक धरोहर
बताते चलें कि सुबह 9:30 बजे जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने दर्जनों कांग्रेसियों की मौजूदगी में झंडा फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सभी कांग्रेसियों ने यहां वंदे मातरम ,झंडा गान व राष्ट्रगान का गायन किया गया। यहां विचार गोष्ठी में नेताओं को संबोधित करते हुए अभिषेक सिंह राणा ने कहा की भारत की महत्वपूर्ण धरोहरों में महात्मा गांधी भी एक धरोहर है।
पूरी दुनिया गांधी जी के विचारों को मानती है जिससे हर भारतीय को महात्मा गांधी पर गर्व करना चाहिए। गांधी स्वयं में एक विचार है जो श्रीमद्भागवत गीता के उपदेशों के समान मनुष्य के जीवन में प्रभाव डालते हैं। साथ ही साथ जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि आज के समय में देश के गद्दारों की एक बड़ी संख्या उनके खिलाफ दुष्प्रचार में जुटी हुई है, नई पीढ़ी के सामने गांधी के विषय में सोशल मीडिया के माध्यम से गलत बाते फैलाई जा रही हैं, देश को गर्त में ले जा रही ताकतें लगातार भ्रम का जाल फैलाए हैं ।
पाखंड का मुंहतोड़ जवाब देंगे
हम सभी कांग्रेसी इस पाखंड का मुंहतोड़ जवाब देंगे,काँग्रेस की विचारधारा गांधी की विचारधारा है और यही गांधी की विचारधारा ही संविधान की विचारधारा है,संविधान द्रोहियों को पहचान कर उन्हें सार्वजनिक रूप से नंगा करने की जरूरत है,कार्यक्रम को पूर्व जिला अध्यक्षगण विष्णु प्रकाश तिवारी, हाजी मकसूद आलम, पूर्व जिला महासचिव आशिक हुसैन रिजवी ने भी संबोधित किया।
यहां रेनू श्रीवास्तव , नफीस फारुकी , विजयपाल , हौसला प्रसाद भीम , पवन मिश्रा आदि ने राम धुन गाया जिसे उपस्थित कांग्रेसियों ने दोहराया । कार्यक्रम के उपरांत जिला अध्यक्ष की अगुवाई में दर्जनों लोग सुपर मार्केट स्थित गांधी पार्क पहुंचे जहां महात्मा गांधी के चरणों में पुष्पांजलि भेंट की । इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुब्रत सिंह सनी, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मदन तिवारी, राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर : सन्तोष पाण्डेय
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :