आजमगढ़: आजमगढ़ व आस पास के क्षेत्र मे ज़ोरदार बारिश के बाद भीषण गर्मी से मिली राहत, किसानो के चेहरे खिले

भीषण गर्मी का दंश झेल रहे लोगों को मानसून की झमाझम बारिश से बड़ी राहत मिली। इससे मौसम जहाँ सुहावना हो गया, वहीं बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं।

आज़मगढ़ देवगाँव में लंबे इंतजार के बाद आखिर मानसून ने दस्तक दे दी। भीषण गर्मी का दंश झेल रहे लोगों को मानसून की झमाझम बारिश से बड़ी राहत मिली। इससे मौसम जहाँ सुहावना हो गया, वहीं बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं।

ज़ोरदार बारिश से देवगाँव के नाले-नालियां व सड़कें जलमग्न हो गई। निचली बस्तियों व चौराहों पर पानी भर गया। झमाझम बारिश से धान रोपाई का कार्य तेज हो जाएगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। आपको बता दें देवगाँव व आस पास में बीते कई दिन से भीषण गर्मी पड़ रही थी।

गर्मी से लोग जहाँ परेशान थे वहीं बिना बारिश के धान की रोपई और सिंचाई नही हो पा रही थी । शनिवार तड़के ही आसमान में घटा छाई इसके बाद बादलों के गड़गड़ाहट के साथ सुबह 11 बजे बारिश शुरू हुई जो तेज बारिश के रुप में तब्दील हो गई।

थोड़ी ही देर में नाले, नालियां और सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गए। इसके सथ ही भारी बारिश से नाले-नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आ गया। हालत यह हो गयी कि देवगाँव की सड़के पूरी तरह जलमग्न हो गई।

Related Articles

Back to top button