जियो ने आकर्षक ‘न्यू वर्क फ्रॉम होम’ प्लान्स लॉन्च किए, रोजाना मिलेगा 2जीबी डेटा
मुंबई: कोरोनावायरस के चलते जारी लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए रिलायंस जियो ने एक बार फिर से एक और शानदार ऑफर पेश की है। जियो ने 2,399 रुपये का नया एनुअल वर्क फ्रॉम होम प्लान लॉन्च किया है जिसमें यूजर को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है।
इन सभी फीचर्स के साथ इस तरह से यह प्लान 200 रुपये प्रति माह का पड़ेगा। जियो का यह प्लान अन्य प्रतिस्पर्धी कंपनियों से 33 फीसदी ज्यादा फायदे वाला है। अन्य कंपनियां इन दरों पर 1.5 जीबी ही प्रतिदिन दे रही हैं। जियो का एक 2121 रुपये वाला एनुअल प्लान भी पहले से चला रहा है जिसकी वैलिडिटी 336 दिनों की होती है। इसमें प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। 2,121 और 2,399 दोनों ही एनुअल प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग व अनलिमिटेड एसएमएस की सुविधा है।
Jio offers 33% MORE benefit at the same price
Jio (Existing long-term plan)
Jio (New Annual Plan)
Competitor 1
Competitor 2
MRP
Rs. 2,121
Rs. 2,399
Rs. 2,398
Rs. 2,399
Data (GB)
1.5GB/day
2GB/day
1.5GB/day
1.5GB/day
Voice & SMS
Unlimited
Unlimited
Unlimited
Unlimited
Validity (Days)
336
365
365
365
खास बात
जियो के इस एनुअल प्लान की खास बात यह है कि ग्राहक इसमें ऐड ऑन पैक को मौजूदा प्रीपेड प्लान के अलावा रिचार्ज कराके अतिरिक्त डेटा का फायदा ले सकेंगे। यानी इसमें डेली डाटा कैपिंग नहीं है।
जियो ने नया डेटा एड ऑन पैक भी लॉन्च किया है। जियो के नए डेटा ऐड ऑन पैक की कीमत 151 रुपये से शुरू होती है। 151 रुपये वाले पैक में 30 जीबी डेटा, 201 रुपये वाले ऐड-ऑन पैक में 40 जीबी डेटा और 251 रुपये वाले ऐड-ऑन पैक में 50 जीबी डेटा मिलता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :