विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने किया नोडल अधिकारियों के साथ बैठक

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नोडल अधिकारियों की हुई बैठक

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से नोडल अधिकारियों की एक बैठक आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई जिसमें नामांकन, पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण एवं निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियों की समीक्षा की गई। जिसमें कई बिंदुओं पर कमी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द निस्तारित करने के दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की गई है जिसमें प्रेक्षक पोलिंग पार्टियों ट्रेनिंग वीडियोग्राफी से संबंधित अधिकारियों से चर्चा की गई है ज्यादा तो तैयारियां पूरी कर ली गई है जहां पर कुछ कमी है.

वहां चिन्हित कर जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं जनपद में 4 फरवरी से नामांकन कार्य शुरू किया जा रहा है उसी को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। नामांकन के दौरान कानून व्यवस्था के मद्देनजर बेरिकेडिंग का कार्य कराया जा रहा है सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएगी।

बाइट- सतेंद्र कुमार, जिलाधिकारी

Related Articles

Back to top button