Redmi ने Note 10 Lite स्मार्टफोन को भरतीय मार्किट में किया लांच, Realme Narzo 50A से होगा मुकाबला

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Redmi ने Note 10 Lite स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन का ही रीब्रैंड वर्जन माना जा रहा है. कंपनी ने इस फोन को तीन वेरिएंट में उतारा है.

Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि इसके 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 15,999 रुपये तय की गई है.

Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (2,400×1,080 पिक्सल) है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

साथ ही 5 मेगापिक्सल का मेक्रो लैंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन में पावर के लिए 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है.

 

Related Articles

Back to top button