दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए Sourav Ganguly की हेल्थ को लेकर आई ये बड़ी Update
बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की हालत स्थिर है, जिसकी जानकारी अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर दी है. बता दें कि 2 जनवरी को दिल का हल्का दौरा पड़ने के बाद गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
हल्का दिल का दौरा पड़ने के बाद 48 साल के गांगुली को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई. ह्रदय तक जाने वाली उनकी तीन प्रमुख धमनियों में अवरोध पाया गया था जिसे ट्रिपल वेसल डिसीज भी कहते हैं.
बसु ने बताया कि जाने माने ह्रदयरोग विशेषज्ञ डॉ. देवी शेट्टी और डॉ. आर. के. पांडा भी ऑनलाइन तरीके से बैठक में शामिल हुए और अमेरिका के एक अन्य विशेषज्ञ से भी फोन पर इस विषय के बारे में चर्चा हुई. बोर्ड की सदस्य बसु ने बताया कि मेडिकल बोर्ड में यह आम सहमति बनी कि चूंकि गांगुली की सेहत स्थिर है, सीने में दर्द नहीं है, ऐसे में एंजियोप्लास्टी को फिलहाल के लिए टालना सुरक्षित विकल्प होगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :