यूपी के 12 कॉलेजों की मान्यता हुई रद्द .. कहीं इसमें आपका कॉलेज तो नहीं है।

12 निजी आयुर्वेदिक कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गई है

12 निजी आयुर्वेदिक कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गई है। नतीजतन, राज्य में बीएएमएस की 880 सीटें कम हो गई हैं

केंद्रीय आयुर्वेदिक चिकित्सा परिषद की जांच में 27 आयुर्वेदिक महाविद्यालय मानक के अनुरूप नहीं पाए गए हैं। इनमें से 12 यूपी के हैं, जिनकी मान्यता रद्द कर दी गई है और सभी मानकों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

मान्यता रद्द किये कॉलेजों की संख्या –

मिर्जापुर का अपेक्स,

बिजनौर का भगवंत,

हाथरस का प्रेम रघु,

बलिया का शांति,

अलीगढ़ का जेडी,

आगरा का केवी व एमडी,

फर्रुखाबाद का डॉ. अनार सिंह,

अलीगढ़ का शहीद नरेंद्र,

गाजीपुर का एसएनएसके,

वाराणसी का श्रीकृष्ण और

शिकोहाबाद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज।

Related Articles

Back to top button