बीजेपी विधायकों के बगावती सुर ने पार्टी में मचाया हड़कंप, विधायकों ने वापस मांगी अपनी दी हुई आर्थिक मदद
लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजनीति में कोरोना की महामारी ने तो हाहाकार मचा ही रखी थी कि राज्य में आसीन बीजेपी पार्टी के विधायकों के बगावती सुर ने नया कोहराम खड़ा कर दिया है. बीजेपी पार्टी के विधयाकों के बगावती सुर अब पार्टी में और तेज हो गए हैं. यहाँ तक कि इन विधायकों ने अपनी विधायक निधि से दी गयी आर्थिक सहायता भी वापस मांग ली है.
हरदोई से विधायक श्याम प्रकाश ने वापस मांगी अपनी सहायता राशि :-
मेरे द्वारा प्रेषित पत्र दिनांक 16 4 2020 का संज्ञान लें जिसमें विधायक निधि से 2499940 रुपए की धनराशि से चिकित्सा उपकरण सामग्री क्रय एवं वितरण की जानकारी मांगी गई थी किंतु अभी तक प्राप्त नहीं हुई है आज अमर उजाला समाचार पत्र में छपी खबर कि स्वास्थ्य विभाग हरदोई में चिकित्सा सामग्री क्रय करने में भ्रष्टाचार किया जा रहा है मेरी सूचना भी सच साबित हो रही है मेरे संज्ञान में आया है कि विधायक निधि की धनराशि में भी सामग्री क्रय में भ्रष्टाचार एवं कमीशन खोरी की बात चल रही है अतः आपसे अनुरोध है कि स्वास्थ्य विभाग को निर्गत की गई धनराशि को तत्काल वापस लेने का कष्ट करें ताकि जनता से उनको जनहित के कार्यों में खर्च किया जा सके.
हालांकि, विधायक श्याम प्रकाश के द्वारा मांगी जा रही अपनी विधायक निधि की राशि को लेकर जिला प्रशासन असमंजस में है. माना जा रहा है कि विधायक निधि से 25 लाख रुपये अवमुक्त करने संबंधी पत्र पर इसका 60 फीसदी धन पहली किस्त के रूप में स्वास्थ्य विभाग को दिया जा चुका है, जिसकी वजह से अब प्रशासन कश्मकश में है.
सीतापुर से विधायक राकेश राठौर का बगावती ऑडियो हुआ था वायरल :-
सीतापुर से विधायक राकेश राठौर के कुछ ऑडियो पिछले कुछ दिनों में वायरल हुए थे. जिसमे विधायक राकेश राठौर ने पीएम मोदी और सीएम योगी की नीतियों पर सवाल उठाया था. जिसके बाद पार्टी ने उनको नोटिस जारी करते हुए जवाब भी माँगा है. आपको बता दें कि विधायक राकेश राठौर पिछड़ी जाति से हैं.पिछड़ी जाति के लिए आवाज उठाने के कारण ही शायद पार्टी ने उन्हें तत्काल जवाब देने का नोटिस जारी कर दिया। आज कल सोशल मीडिया पर सीतापुर से विधायक राकेश राठौर का नया नया ऑडियो वायरल होता रहता है.
इनमें बदलापुर से बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने 23 लाख, केराकत के बीजेपी विधायक दिनेश चौधरी ने 10 लाख, मुंगराबाद शाहपुर से बीएसपी विधायक सुषमा पटेल ने 5 लाख और जफराबाद से बीजेपी विधायक डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने 10 लाख रुपये जारी किए थे। लेकिन अब उन्होंने पत्र भेजकर रुपये खर्च न करने को कहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :