रियलमी को टक्कर देने के लिए मार्किट में लांच होगी Molife की ये स्टाइलिश स्मार्टवॉच
रियलमी को चुनौती देने लिए मोलाइफ (Molife) ने भारत में अपनी नई स्लिम और स्टाइलिश स्मार्टवॉच सेंस 320 (Sense 320) को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच की कीमत सीमित समय के लिए 2,79 रुपये (ब्लैक स्ट्रैप) और 2,999 रुपये (प्रीमियम क्वालिटी स्ट्रैप के साथ लिमिटेड एडिशन) रखी है.
मिलेंगे शानदार फीचर्स
स्मार्टवॉच स्मार्टवॉच में SpO2 और हार्ट रेट की निगरानी के लिए सेंसर लगे हैं, जो सभी हेल्थ पेरामीटर्स को बताती है. Sense 320 प्रमुख स्वास्थ्य प्रणाली मेट्रिक्स जैसे ट्रू हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर, निरंतर हार्ट रेट की निगरानी, नींद पर नजर रखने और स्ट्रैस की निगरानी कुछ नाम प्रदान करता है.
मिलेगा इन ऐप्स का सपोर्ट
यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ को सपोर्ट करती है. इसमें कॉल, एसएमएस और न्यूज़ अपडेट के लिए पुश नोटिफिकेशन की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इसमें व्हाट्सएप, फेसबुक, जीमेल, इंस्टाग्राम, लाइन और अन्य समान प्लेटफार्मों के लिए ऐप नोटिफिकेशन को एक्टिवेट किया जा सकता है. यह स्मार्टवॉच आईपी 68 सर्टिफाइड है और यह 16 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :