आरबीआई ने 5, 10, और 100 रुपये के पुराने नोटों के बंद होने को लेकर कही बड़ी बात…

आरबीआई ने कहा है कि, 5, 10, और 100 रुपये के पुराने नोटों को बंद नहीं किया जा रहा है. रिजर्व बैंक ने कहा है कि, मीडिया में पिछले कुछ दिनों से कुछ खबरें चल रही हैं.

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से नोटों के बंद होने वाली वायरल खबरों को लेकर आरबीआई (RBI) ने अपना बयान जारी किया है. आरबीआई (RBI) ने कहा है कि, 5, 10, और 100 रुपये के पुराने नोटों को बंद नहीं किया जा रहा है. रिजर्व बैंक ने कहा है कि, मीडिया में पिछले कुछ दिनों से कुछ खबरें चल रही हैं. जिसमें कहा जा रहा है कि, 5, 10 और 100 रुपये के नोट बंद होने वाले हैं. इसलिए इन खबरों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आरबीआई (RBI) की तरफ से ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है.

बता दें कि मीडिया में कई दिनों से खबर चल रही थी कि 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद होने की घोषणा होने वाली है. ऐसी खबरें थी कि मार्च से नहीं 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोट चलेंगे। आरबीआई (RBI) ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस तरह की रिपोर्ट भ्रामक और गलत है.

यह भी पढ़ें- शरद पवार ने किसान आंदोलन को लेकर कही बड़ी बात, बोले- किसानों को खत्म…

आरबीआई (RBI) ने कहा है कि, लोगों को अफवाहों पर किसी तरह का ध्यान देने की जरूरत नहीं है. कोई भी नोट बंद नहीं हो रहा है. सिर्फ बैंकों से ये कहा गया है कि, सर्कुलेशन में साफ-सुथरे नोट रखे जाएं. इसलिए गंदे और फटे नोटों को इक्ट्ठा करने के लिए कहा गया है. लेकिन मीडिया में इस बात को बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button