देवबंद का नाम बदलकर देववृंद होना चाहिए – रावल शिव प्रकाश महाराज
गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज जिले की शामली की भूमि पर पहुंचे, जिन्होंने कहा कि देवबंद का नाम बदलकर देववृन्द कर दिया जाए।
गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज (Shiv Prakash Maharaj) जिले की शामली की भूमि पर पहुंचे, जिन्होंने कहा कि देवबंद का नाम बदलकर देववृन्द कर दिया जाए। 6 महीने तक द्वार खुले रहते हैं और द्वार बंद रहते हैं, जो हम पूरे भारत में करते हैं, उतना ही हमारा गंगा के प्रति कर्तव्य है, क्योंकि हम लोगों की आवाज हैं, क्योंकि अगर गंगा और गाय रहती है , तो हम रहेंगे।
शामली में हैं हनुमान की छाया
गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज (Shiv Prakash Maharaj) मनोज मित्तल के आवास पर थे, जहां उन्होंने शामली की जमीन का जिक्र करते हुए कहा कि शामली हनुमान की छाया में है क्योंकि जब भी हम यहां आते हैं तो हनुमान के दर्शन जरूर करते हैं। यह मंदिर हनुमान टीला धाम का एक हिस्सा है। हनुमान के इस धरती पर आने से हमारा मन बहुत प्रसन्न होता है। 6 महीने के लिए दरवाजे बंद रहते हैं जिसमें हम भारत का दौरा करते हैं जिसमें हम आज शामली पहुंचे और लोगों को अपने धर्म और गंगा के बारे में जागरूक किया।
इसे भी पढ़ें – स्पाइडर मैन नो वे होम ने बुकिंग ने बनाया रिकार्ड
रावल शिव प्रकाश महाराज (Shiv Prakash Maharaj) ने कहा कि हम देवबंद नाम बदलने के लिए कह रहे हैं क्योंकि देवबंद एक शब्द नहीं बल्कि देववृंद है क्योंकि यहां देवताओं का एक समूह है। आदिशक्ति पीठ जगदंबा का बालसुंदरी मंदिर है। अगर आप वहां जाकर पूजा करेंगे तो आपको लगेगा कि यहां देवताओं का एक बड़ा समूह है। इसलिए मैं न्यूज ट्रैक के माध्यम से सरकार से अनुरोध करता हूं कि देवबंद का नाम बदलकर देव वृन्द कर दिया जाए, जहां हमारे ऋषि अपने शास्त्रों में हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :