सीतापुर- कच्ची शराब के खिलाफ ग्रामीणों ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन, पकड़ी कच्ची शराब…

raw liquor against Villagers protest Sitapur up news:- सीतापुर. यूपी के सीतापुर में कच्ची शराब बनने के विरोध में ग्रामीणों का हल्ला बोल प्रदर्शन किया।

raw liquor against Villagers protest Sitapur

सीतापुर के थाना मानपुर क्षेत्र के ग्राम जमालपुर में कच्ची शराब के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीण सड़क पर उतर आए। विरोध प्रदर्शन करते हुए गुस्सा जाहिर किया।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी, यदि अंकुश नही लगाया गया तो धरपकड़ अभियान चलाया जाएगा। थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में कच्ची शराब बनाने के अलावा बेचने का धंधा खुलेआम हो रहा है।

इसको लेकर दिन छिपते ही धंधेबाज सड़कों के किनारे दुकान लगाकर बैठ जाते हैं। धंधेबाज और शराबियों के बीच रात तक हो हल्ला मचाया जाता है।

इससे महिलाओं को गुजरने में तमाम परेशानी झेलनी पड़ रही है। इससे पूर्व हल्का इंचार्ज एजाज अहमद खान ने भी कुछ धंधेबाजों को ही दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा मुकदमा लिख करके नसीहत दी थी। इस पर कुछ दिन अंकुश लगा रहा। इन दिनों फिर पुराने रवैया अपनाया जा रहा है।

खास बात यह भी है एक धंधेबाज युवती ने खुलेआम अभद्रता की। कार्रवाई न होने से हौसले बुलंद है।

इसके आलावा एक धंधेबाज युवती ने पत्रकार को वीडियो बनाते देख धारा 76 में फंसाने की धमकी भी दे डाली।

युवा पीढ़ी भी शराब की आदी हो गई है

  • प्रदर्शन कर रहे गांव जमालपुर निवासियों ने गंभीर आरोप लगाया है.
  • उन्होंने कहा चपेट में आकर गांव की युवा पीढ़ी भी शराब की आदी हो गई है।
  • आरोप है कि युवा घर का सामान बेचकर शराब पी जाते हैं।
  • वही शराबी व्यक्ति अपने घर परिवार में मारपीट करते रहते हैं।

पुलिस व आबकारी विभाग आंख बंद करें बैठा है

  • उल्टा शराब बेचने वाले व्यक्ति ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं।
  • ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस व आबकारी विभाग आंख बंद करें बैठा है
  • जिससे लगता है कि उनके संरक्षण में ही या धंधा चल रहा है।
  • इसको लेकर काफी समय से ग्रामीणों में रोष व्याप्त था जो गुरुवार को प्रदर्शन के रूप में निकला।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button