इस दिग्गज खिलाड़ी के बाहर होने से टीम इंडिया को लगा करारा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ…
इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू होने जा रहे घरेलू टेस्ट सीरीज से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बाहर हो गए हैं. सिडनी में तीसरे टेस्ट के दौरान अंगूठे में चोट लगने की वजह से उन्हें सीरीज से बाहर किया गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू होने जा रहे घरेलू टेस्ट सीरीज से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) बाहर हो गए हैं. सिडनी में तीसरे टेस्ट के दौरान अंगूठे में चोट लगने की वजह से उन्हें सीरीज से बाहर किया गया है. अंगूठे में फ्रैक्चर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया में उनकी सर्जरी कराई गई थी. लेकिन ठीक होने में अभी भी उन्हें करीब 6 हफ्ते का समय लगेगा.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत चार टेस्ट, पांच टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैच खेले जाने हैं. पहले दो टेस्ट मैचों के लिए खिलाड़ियों का चयन भी किया जा चुका है. ये दोनों टेस्ट टेन्नई में खेले जाएंगे. जबकि अगले दो मैच अहमदाबाद में होंगे. वहीं बीसीसीआई के मुताबिक, टी20 और वनडे में जडेजा (Ravindra jadeja) के खेलने पर फैसला बाद में लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: किंग्स इलेवन पंजाब ने इन खिलाड़ियों को दी जगह, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल को…
बता दें कि, पहले दो टेस्ट मैच के लिए हुए खिलाड़ियों के चयन में रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) को शामिल नहीं किया गया था. लेकिन अब उसके बाद के दो मैचों के लिए भी सीरीज से बाहर कर दिया गया है. जडेजा (Ravindra jadeja) ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट मैच से भी बाहर रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार, रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) बेगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजरेंगे. बताया गया है कि, उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में छह सप्ताह से अधिक का समय लगेगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :