विराट कोहली की कप्तानी को लेकर रवि शास्त्री ने दिया चौंकाने वाला बयान

भारतीय टीम को नए टेस्ट कप्तान की तलाश है साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में मिली हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट इस वक्त मुश्किलों से गुजर रहा है।बीते कुछ महीने से टीम में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा। विराट ने कप्तानी क्या छोड़ी टीम का खेल लगातार धरातल पर जा रहा। भारतीय टीम को नए टेस्ट कप्तान की तलाश है साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में मिली हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था. नए लीडर को लेकर मंथन जारी है।

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri)  ने बड़ा बयान दिया है। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि कोहली 2 साल तक और कप्तानी कर सकते थे. मालूम हो कि साउथ अफ्रीका दौरे से पहले उनसे वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई थी. वहीं टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने खुद ही टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, ‘मेरे हिसाब से वे आसानी से अगले 2 साल तक कप्तान बने रह सकते थे. लेकिन जब उन्होंने पद छोड़ दिया है. तो हम सभी को उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए। शास्त्री टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोच पद से हटाय गए थे. उनकी जगह राहुल द्रविड़ को टीम का नया कोच बनाया गया है. शास्त्री और कोहली के कार्यकाल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती. इसके अलावा इंग्लैंड में भी सीरीज में बढ़त बनाई।

इसे भी पढ़े-UP Election 2022: हिंदू-मुस्लिम व जिन्ना ढाई माह तक यूपी सरकार के मेहमान- राकेश टिकैत

रोहित शर्मा को लेकर क्या बोले रवि शास्त्री

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, पहली बात टीम इंडिया का भविष्य शानदार है। 7 साल में मैंने जो देखा है, जो नई प्रतिभाएं आ रही है, वो अद्भूत हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया था.

इसका मतलब है कि उन्हें कप्तान बनाए जाने के बारे में सोचा जाना चाहिए.’ शास्त्री टीम के उप-कप्तान बनाए जाने में पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उप-कप्तान बनाए जाने की जरूरत नहीं है, जिसकी टीम में जगह पक्की हो, उसे मैच के लिए उप-कप्तान बनाना चाहिए. उप-कप्तान बनाने का क्या फायदा, जिसे प्लेइंग-11 से बाहर करना पड़े।

Related Articles

Back to top button