रवि शास्री ने बुक लांच विवाद पर दिया ये बयान

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच भारतीय खेमे में कोरोना संक्रमण के कारण रद्द कर दिया गया था। मैनचेस्टर में इस टेस्ट मैच के रद्द होने के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री की किताब के लांच को लेकर लंदन में आयोजित समारोह में सवाल उठ रहे हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच भारतीय खेमे में कोरोना संक्रमण के कारण रद्द कर दिया गया था। मैनचेस्टर में इस टेस्ट मैच के रद्द होने के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री की किताब के लांच को लेकर लंदन में आयोजित समारोह में सवाल उठ रहे हैं. जिसके बाद रवि शास्त्रि(Ravi shastri) ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल चौथे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले लंदन के एक होटल में बुक लांच का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें रवि शास्री(Ravi Shastri) और विराट कोहली मुख्या अतिथि थे। इस समारोह के बाद फिजियो नितिन पटेल, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर पॉजिटिव पाए गए. पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय टीम के सहायक फिजियो योगेश परमार भी पॉजिटिव पाए गए थे।

रवि शास्री ने क्या कहा –

इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए रवि शास्री ने कहा है की ‘पूरा यूके पहले टेस्ट मैच से खुला था वहां पर कोई भी रोक टोक नहीं है, तो ये कभी भी हो सकता था’ .

अधिकारी से पूछने पर की क्या उनपर कोई कार्यवाही की जाएगी तो अधिकारीयों ने कहा है कि टी20 विश्व कप से पहले इस हरकत के लिए शास्त्री या कोहली को सजा मिलने की संभावना नहीं है. विश्व कप के बाद शास्त्री जा ही रहे हैं.

Related Articles

Back to top button