नही रहे ‘रामायण’ के रावण, बीती रात ली अंतिम सांस
रामानंद सागर के 'रामायण' में रावण का अविस्मरणीय रोल अदा करने वाले अरविन्द त्रिवेदी नही रहे, हार्टअटैक के कारण मंगलवार की रात हुआ देहांत
रामानंद सागर के बेहद लोकप्रिय पौराणिक सीरियल ‘रामायण’ (Ramayan) में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) हमेशा के लिए चिर निद्रा में सो गए। 83 वर्षीय अरविन्द त्रिवेदी को मंगलवार की रात को हार्टअटैक आया, जिसके बाद उनका देहांत हो गया। अरविंद त्रिवेदी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे काफी दिनों से बेड पर ही थे।
अरविन्द के निधन की खबर की पुष्टि उनके भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने की। उन्होंने कहा कि अरविन्द काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। पिछले कुछ सालों से उनकी तबियत कुछ ज्यादा ही खराब चल रही थी। ऐसे में उन्हें कई बार अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा। अभी वे एक महीने पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। बीती रात मंगलवार को उन्हें अचानक से दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर कांदिवली में अंतिम सांस ली।
फिल्मों-सीरियल्स में उनके किरदार लाजवाब
1987 में आई रामानंद सागर की ‘रामायण’ (Ramayan) में बतौर रावण उनका किरदार काफी यादगार रहा। रामायण में रावण का रोल उनके लिए मिल का पत्थर साबित हुआ। अरविन्द ने इसके बाद कई और कार्यक्रमों में भी काम किया। ‘विक्रम और बेताल’ के अलावा कई और हिंदी सीरियल्स और फिल्मों में अरविंद ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता था। 80 के दशक की बेहद लोकप्रिय पौराणिक सीरियल ‘रामायण’ में उनके रावण के किरदार ने उन्हें एक अलग पहचान दिलायी। अरविन्द के रावण का वह किरदार लोगों के जेहन में आज भी बसा हुआ है। उनके अभिनय का प्रभाव आज भी उतना ही है जितना पहले हुआ करता था। आज भी लोग बतौर रावण अरविन्द को ही पसंद करते हैं। अब तक वे 300 से भी अधिक गुजराती और हिंदी फिल्मे कर चुके हैं। उन्होंने कई गुजराती नाटकों में दमदार अभिनय किया है।
जब थामा था बीजेपी का हाथ
बता दें कि ‘रामायण’ (Ramayan) के रावण ने फिल्मों-सीरियल्स में तो अपनी पहचान बनाई ही थी साथ ही राजनीती में भी उन्होंने हाथ आजमाया था। बीजेपी का दाम थामे इन्होने अपने राजनैतिक पारी कि शुरुआत की और गुजरात के साबरकांठा लोक सभा क्षेत्र से साल 1991 से साल 1996 तक संसद रहे। यह रावण के पौराणिक किरदार का ही प्रभाव था की उन्होंने चुनाव जीता और लोकसभा के सांसद बन गए।
ये भी पढ़ें- मंगलवार को होगा फ़िल्मी हस्तियों से सजी अयोध्या की रामलीला का शुभारंभ
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :