…तो इसलिए शूर्पणखा ने अपने भाई रावण को दिया था मृत्यु का श्राप
रामायण के अनुसार, शुर्पणखा ने पंचवटी में राम-लक्ष्मण के सामने अपने विवाह का प्रस्ताव रखा था. उसने कहा था कि, वो लक्ष्मण के साथ विवाह करना चाहती है. लक्ष्मण के मना करने पर उसने सीता जी को मारने का प्रयास किया जिसके बाद लक्ष्मण ने उसकी नाक काट दी थी. जब ये बात रावण को पता चली तो उसने अपनी बहन का बदला लेने के लिए सीता जी का अपहरण कर लिया.
रावण की मौत को लेकर कई तरह की कहानियां प्रचलित हैं. कुछ लोग रावण की मौत का जिम्मेदार उनके बाई विभीषण को ठहराते हैं तो किसी का मानना है कि, उनकी पत्नी की एक गलती की वजह से रावण की मृत्यु हुई थी. वहीं एक और कहानी खूब प्रचलित है जिसमें कहा जाता है कि, रावण की बहन शूर्पणखा भी रावण का विनाश चाहती थी क्योंकि रावण ने उसके पति की हत्या कर दी थी.
दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि, रावण जब विश्व विजय अभियान पर निकला तो उसकी लड़ाई तमाम राजाओें के साथ हुई. उन्हीं में एक राजा था कालकेय जिसका सेनापति शूर्पणखा का पति विद्युतजिव्ह था. जब कालकेय की सेना से रावण का युद्ध होने लगा तो सेनापति विद्युतजिव्ह रावण से लड़ने के लिए आ गया. रावण ने बिना सोचे-समझे उसको मौत के घाट उतार दिया था. जब ये बात शुूर्पणखा(Shurpanakha) को पता चली तो उसने मन ही मन रावण को श्राप दे दिया कि, रावण की मृत्यु उसकी वजह से होगी.
ये भी पढ़ें- बेडरूम में सफेद चादर बिछाने के पीछे होटलों की होती है ये बड़ी साजिश, जानकर कभी भी आप…!
रामायण के अनुसार, शूर्पणखा(Shurpanakha) ने पंचवटी में राम-लक्ष्मण के सामने अपने विवाह का प्रस्ताव रखा था. उसने कहा था कि, वो लक्ष्मण के साथ विवाह करना चाहती है. लक्ष्मण के मना करने पर उसने सीता जी को मारने का प्रयास किया जिसके बाद लक्ष्मण ने उसकी नाक काट दी थी. जब ये बात रावण को पता चली तो उसने अपनी बहन का बदला लेने के लिए सीता जी का अपहरण कर लिया. वहीं जिस जगह पर लक्ष्मण ने शुर्पणखा की नाक काटी थी वो नासिक के नाम से जाना जाने लगा.
कहा जाता है कि, जब सीता जी को लक्ष्मण जंगल में छोड़ आए थे तो वहां पर भी शूर्पणखा(Shurpanakha) सीता जी से मिलने पहुंची और उसने सीता जी से कहा कि, तुम्हारे पति और देवर ने जो उसका अपमान किया था आज उसकी सजा सीता जी को मिली है. इस पर सीता जी ने शूर्पणखा को जवाब दिया कि, उसके इसी प्रतिशोध की वजह से रावण का पूरा कुल खत्म हो गया.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :