लखनऊ- सृजन सेवा रथ-अम्मा बब्बा की रसोई का उद्घाटन, 10 रुपये में मिलेगा खाना

लखनऊ- सृजन सेवा रथ-अम्मा बब्बा की रसोई का उद्घाटन, 10 रुपये में मिलेगा खाना

Rath-Amma Babba kitchen Inauguration creation service Lucknow:- लखनऊ. कोविड 19 के इस विपदा वाले दौर में सृजन फाउंडेशन द्वारा 25 मार्च, 2020 से जून प्रथम सप्ताह तक निरंतर जरूरतमंद लोगों को भोजन और राशन उपलब्ध कराया गया।

Rath-Amma Babba kitchen Inauguration creation service Lucknow:-

लखनऊ. कोविड 19 के इस विपदा वाले दौर में सृजन फाउंडेशन द्वारा 25 मार्च, 2020 से जून प्रथम सप्ताह तक निरंतर जरूरतमंद लोगों को भोजन और राशन उपलब्ध कराया गया। कोई न सोये भूखे पेट मुहिम के अंतर्गत यह सारा कार्य किया गया। आज उसी मुहिम को धरातल पर उतारते हुए सृजन फाउंडेशन द्वारा संचालित स्नेहधरा वृद्धाश्रम के माध्यम से आगे बढ़ाया गया और ‘सृजन सेवा रथ-अम्मा बब्बा की रसोई’ का उदघाटन इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर किया गया।

यह उदघाटन सृजन फाउंडेशन के संरक्षक मनोज सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिलीप यशवर्धन, क्षमा जायसवाल, सुनील वर्मा, परमेश गर्ग, शंभुशरण वर्मा, कुश श्रीवास्तव, मोहित श्रीवास्तव, डॉ अमित सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

स्नेहधरा वृद्धाश्रम के डायरेक्टर अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि इस सेवा रथ के माध्यम से निराश्रित जनों के लिए नि:शुल्क एवं अन्य लोगों के लिए श्रम सेवा के लिए 10 रुपये सहायतार्थ राशि में खाना (चावल-छोला,राजमा,कढ़ी, हलवा,बूंदी, सलाद) उपलब्ध कराया जाएगा।

गिलोय वाली चाय भी दी गयी

  • आज उदघाटन पर लोगों को छोले-चावल, हलुआ, सलाद उपलब्ध कराया गया।
  • साथ ही गिलोय वाली चाय भी दी गयी।
  • स्नेहधरा वृद्धाश्रम की को-डायरेक्टर डॉ अर्चना सक्सेना ने बताया कि उनके देखरेख में बन रहे।
  • इस भोजन को प्रतिदिन सुमित भौमिक और विजय गुप्ता की देखरेख में लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button