रतन सिंह हत्याकाण्ड’ की निष्पक्ष जांच ”स्पेशल टीम’ गठित करके करायी जाय: प्रमोद तिवारी

रतन सिंह हत्याकाण्ड' की निष्पक्ष जांच ''स्पेशल टीम' गठित करके करायी जाय: प्रमोद तिवारी

Ratan Singh murder conducted constituting special team Pramod Tiwari:- लखनऊ. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सीएम योगी को पत्र लिख कर मांग की है मुख्यमन्त्री जी दिनांक- 24 अगस्त, 2020 को जनपद बलिया के थाना फेफना के अंतर्गत हिन्दी न्यूज चौनल सहारा के पत्रकार रतन सिंह की निर्ममता पूर्वक गोली मारकर हत्या कर दी गयी ।

Ratan Singh murder conducted constituting special team Pramod Tiwari:-

  • रतन सिंह की हत्या थाना फेफना से चन्द कदम की दूरी पर की गयी है।
  • पूर्व में इनके परिवार में घटना हो चुकी थी जो प्रशासन की जानकारी में थी।
  • तो पत्रकार रतन सिंह की सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किये गये थे ?
  • अवगत कराना है कि अपराधियों के हौसले इतने ज्यादा बुलन्द हो गये हैं।
  • कि अब लोकतन्त्र के ”चौथे स्तम्भÓÓ पत्रकारिता पर भी वे बेखौफ होकर हमले कर रहे हैं।
  • कई पत्रकारों की नृृषंसतापूर्वक हत्या की जा चुकी है।
  • तथा कई पत्रकारों पर गम्भीर हमले किये गये है।
  • पत्रकारों के उनके उत्पीडऩ की घटनायें आम होती जा रही है।
  • अपराधियों में शासन- प्रषासन का तनिक भी भय नहीं रहा।
  • और वे निडर होकर पत्रकारिता पर दुस्साहसिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ।

एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाय

मेरा आग्रह है कि कृृपया रतन सिंह, जो एक निर्भीक और निष्पक्ष आवाज उठाने वाले पत्रकार के रूप में जाने जाते थे, उनके परिवार को मुआवजे के रूप में रु. 1.00 करोड़ (एक करोड़ रुपये) की आर्थिक सहायता प्रदान की जाय। तथा ”रतन सिंह हत्याकाण्डÓÓ प्रकरण की निष्पक्ष जांॅच एक ”स्पेशल टीमÓÓ गठित करके करायी जाय। आभारी हंूूॅगी यदि इस संदर्भ में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश देने का कष्ट करेंगे।

Related Articles

Back to top button