आजम खान के परिवार से मिलने उनके घर पहुचे राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी
यूपी की सियासी पारा चढ़ाने वाली लग रही है। क्योंकि इस मुलाकात के बाद आजम खान के समाजवादी पार्टी को अलविदा कहने की आशंकाओं की चर्चा ने और जोर पकड़ लिया है।
रामपुर : राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी बुधवार सुबह समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के घर पहुंचे. यहां पर उन्होंने उनकी पत्नी डॉ.तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम से भी मुलाकात की। इसके बाद वह बिलासपुर के लिए रवाना हो गए।अध्यक्ष जयंत चौधरी की आजम खान के बेटे और पत्नी से ये मुलाकात मौजूदा हालातों में यूपी की सियासी पारा चढ़ाने वाली लग रही है। क्योंकि इस मुलाकात के बाद आजम खान के समाजवादी पार्टी को अलविदा कहने की आशंकाओं की चर्चा ने और जोर पकड़ लिया है।
इसे भी पढ़े-Delhi : बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक कहा- बनाए रखें यथास्थिति !
हालांकि जयंत चौधरी ने इस मुलाकात को पारिवारिक बताया और कहा कि रामपुर आए थे तो उनकी जिम्मेदारी थी कि वो आजम खान के परिवार वालो से मिलें।जयंत चौधरी ने कहा की इस दौरान परिजनों से जेल में आजम खान किस प्रकार समय गुजार रहे हैं इसको लेकर जानकारी ली। कहा कि वो जेल में बंद रहने के दौरान कोरोना की चपेट में भी आए और काफी मुश्किल समय काट रहे हैं। जयंत चौधरी ने कहा कि आजम खान के साथ उनके पारिवारिक संबंध है। इसी नाते वो उनके परिवार वालो से मिलने आए थे, और पहले से ही संपर्क में रहते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :