प्रदेश कार्यालय लखनऊ में मनाया गया राष्ट्रीय जनता दल का 24वां स्थापना दिवस

राष्ट्रीय जनता दल का 24 वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय लखनऊ में मनाया गया. आज दिनांक 5. 7 .2020 को करोना वायरस के चलते दारुल सफा बी ब्लॉक में राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय पर 24 वां स्थापना दिवस सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मनाया गया.

जिसमें राजद के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, पदाधिकारी व प्रमुख कार्यकर्ताओं ने सिर्फ हिस्सा लिया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजद अशोक सिंह ने करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की लालू प्रसाद यादव जी ने 5 जुलाई सन 1997 मेंअपनी कड़ी मेहनत और लगन से स्थापित किया था. जिसे अब उनके पुत्र तेजस्वी यादव उसे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं.

इस महान कार्य को आगे बढ़ाने में हम सबको निस्वार्थ भाव से उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देना चाहिए इसलिए संगठन को मजबूत करने में छात्र व नौजवानों को आगे आकर अहम भूमिका निभानी चाहिए। अशोक सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव आज दिल्ली में बैठी हिटलर शाही हुकूमत के खिलाफ गरीब ,दलित व पिछड़ों के पक्ष में लड़ाई लड़ रहे हैं.

इसके लिए उनको और उनके परिवार को फर्जी मुकदमों में फंसाया भी जा रहा है. यहां तक कि हमारे नेता को जेल भी भेज दिया गया पर हमारे नेता लालू प्रसाद यादव ने इस जुल्मी सरकार के खिलाफ समझौता ना कर संघर्ष का ऐलान किया।

हमें ऐसे नेता से प्रेरणा लेकर पार्टी को मजबूत करना है और उनके दिखाएं रास्ते पर चलकर पार्टी संगठन को और मजबूत करना है. अशोक सिंह ने कहा कि आज देश और प्रदेश के जो हालात हैं चिंतनीय हैं. लोगों के पास रोजगार नहीं है. नौजवान सड़कों पर भटक रहा है. करोना वायरस के चलते सरकार ने गरीब मजदूरों को सड़कों पर भटकने के लिए छोड़ दिया है.

पूरे देश में इस सरकार ने अघोषित इमरजेंसी लगा रखी है जो कि निंदनीय है. सभी आंदोलनों को सरकारी तंत्र के जरिए कुचला जा रहा है. देश व प्रदेश में जनता के धन की लूट मची पड़ी है. ऐसा लग रहा है यह सरकार चंद मुठ्ठी भर उद्योगपति चला रहे हैं जो कि देश के लिए घातक है.

राजद प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने लोगों से आह्वान किया आज फिर देश को आजाद कराने की जरूरत है. इसमें छात्र नौजवानों को अहम भूमिका निभानी होगी।

इस कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव विद्युत सिंह ने किया। करोना वायरस के चलते इस कार्यक्रम को संक्षिप्त रखा गया इसलिए सभी लोगों ने स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया। प्रमुख वक्ताओं में प्रदेश राजद उपाध्यक्ष आरके श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष राकेश यादव ,युवा प्रदेश राजद अध्यक्ष अफरोज ,छात्र प्रदेश अध्यक्ष राजद दिलीप कुमार पटेल, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष राजद ममता मेहरोत्रा ,डॉक्टर मतीन, शोभनाथ गौतम ,मेहताब साबरी लालजीत यादव, रपी यादव, राधेश्याम यादव ,सुभाष यादव ,अंशु पाल ,संदीप कश्यप, रवि उपाध्याय, कपिल मिश्रा आदि प्रमुख लोग मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button