राशिद खान ने छोड़ी कप्तानी, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
टी20 वर्ल्डकप से कुछ महीने पहले टीम के अनाउंसमेंट के बाद टीम के कप्तान राशिद खान ने कप्तानी से अपना नाम वापस लिया है, जिसके बाद क्रिकेट बोर्ड ने इस खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया है।
अफगानिस्तान के हालत इस समय बिलकुल भी किसी क्रिकेट के लिए अनुकूल नहीं है। तालिबान के देश पर कब्जा करने के बाद से क्रिकेट पर भी काफी असर पड़ा है। पहले से ही परेशान अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सामने गुरुवार को एक नई समस्या खड़ी हो गई, जब टीम के कप्तान और प्रमुख सदस्य राशिद खान ने इस्तीफा दे दिया। rasजैसे ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम का चयन किया, राशिद ने कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद ACB ने उनकी जगह टीम को पहले लीड करने वाले मोहम्मद नबी को टीम का नया कप्तान बनाया है.
ये थी कप्तानी छोड़ने की वजह –
कप्तानी छोड़ने की वजह बताने के लिए राशिद खाने ने ट्विटर का सहारा लिया उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, “कप्तान और देश के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में, मुझे टीम के चयन का हिस्सा बनने का अधिकार है।” चयन समिति और एसीबी ने एसीबी मीडिया द्वारा घोषित टीम के लिए मेरी सहमति नहीं मांगी है। मैं अफगानिस्तान टी20 टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूं। अफगानिस्तान के लिए खेलना मेरे लिए हमेशा से गर्व की बात रही है।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :