Rapid Rail: गाजियाबाद पहुंचेगी रैपिड रेल, जानें क्या हैं इसकी खूबियां
Rapid Rail: भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली रैपिड रेल अब बहुत जल्द आम नागरिकों के लिए चलने वाली है। दरअसल, राजधानी दिल्ली से मेरठ जाने वाली यह रैपिड रेल सरकार के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में से एक है और अब इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे एनसीआरसीटी यानी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम को यह दिया गया है।
रेलगाड़ी (Rapid Rail) की खूबी ये है कि ये राजधानी दिल्ली से गाजियाबाद होकर महज एक घंटे में मेरठ पहुंचा देगी। सात मई को रैपिड रेल बाने वाली कंपनी इसके 6 डिब्बों को एनसीआरसीटी को सौंप देगी।
यह ट्रेन गुजरात के सावली में बॉम्बार्डियर प्लांट में बन रही है और अब रैपिड रेल के पहले छह ढिब्बों का कार्य पूरा हो चुका है। रैपिड रेल के बारे में अधिक सूचना देते हुए एनसीआरसीटी के प्रमुख पीआरओ पुनीत वत्स ने बताया कि इस रेलगाड़ी को गुजरात से गाजियाबाद के लिए 7 मई को रवाना किया जाएगा। प्रोग्राम के दौरान सावली प्लांट में आवास मामलों के मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी इसे (Rapid Rail) हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ जाने वाली इस ट्रेन का कॉरिडोर 82 किलोमीटर लंबा है, और इसमें कुल तीस रेलगाड़ियां चलेंगी। इस कॉरिडोर का पूरी तरह संचालन सन् 2025 में शुरू होगा और तब इस कॉरिडोर पर कुल 30 ट्रेन सेट दौड़ा करेंगी। तीस रेलगाड़ियों के सेट को गुजरात के बंबारडियर प्लांट में बनाया जा रहा है और इस का निर्माण तेजी से जारी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :