इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही रेप पीड़िता ने प्रशासन को दी ये चेतावनी…
कौशाम्बी जिले में एक रेप पीड़िता ने जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। रेप पीड़िता का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर रही है।
कौशाम्बी जिले में एक रेप पीड़िता ने जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। रेप पीड़िता का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। जिससे आरोपी रेप पीड़िता को मुकदमा में सुलह करने के लिए दबाव बना रहा है। रेप पीड़िता ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपी की गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वह बेटियों के साथ आत्मदाह कर लेगी।
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। जहाँ गांव की रहने वाली एक विवाहिता ने गांव के एक युवक पर रेप करने का आरोप लगाया था। इस पूरे मामले में मंझनपुर पुलिस ने 5 सितंबर को पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराने के बाद 164 का बयान भी दर्ज कराया है, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है।
आरोपी युवक की गिरफ्तारी न होने से युवक इतना मनबढ़ हो गया है कि वह आए दिन पीड़िता को मुकदमे में सुलह करने के लिए दबाव बना रहा है। पीड़िता का आरोप है कि उसने कई बार इस पूरे मामले की शिकायत मंझनपुर कोतवाली पुलिस के साथ ही पुलिस अधीक्षक से भी किया। लेकिन उसे कहीं से भी न्याय नहीं मिल रहा है। जिससे तंग आकर पीड़िता सोमवार को अपनी बेटियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची।
पीड़िता ने जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए 3 दिन के अंदर आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग की है। पीड़िता की मानें तो उसने जिलाधिकारी को पत्र देते हुए कहा है कि यदि तीन दिन के अंदर आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वह अपनी बेटियों के साथ उनके कार्यालय में आत्मदाह करेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :