अयोध्या में राम नाम की गूंज अब पत्थरों पर लिखा जाएगा राम- राम
यह पहचान रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के निर्माणाधीन मंदिर में भी दिखेगी। इसके साथ ही राम मंदिर में 'रामनाम' पत्थरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
माता सीता की खोज में लंका पहुंचे हनुमान जी को ये निशान विभीषण के एकमात्र घर पर मिले थे। अब यह पहचान रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के निर्माणाधीन मंदिर में भी दिखेगी। इसके साथ ही राम मंदिर में ‘रामनाम’ पत्थरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। मंदिर निर्माण इकाई एलएंडटी की ओर से हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से यह संकेत मिला।
इस योजना से प्रसन्न होकर मुख्यमंत्री योगी ने गर्भगृह में लगने वाले ग्रेनाइट ब्लॉक पर ‘रामनम’ की मुहर लगाकर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस बारे में पूछे जाने पर रामजन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. मुख्यमंत्री योगी की ओर से गर्भगृह के पत्थर पर रामनाम शिलालेख की मुहर लगाने का उद्देश्य क्या है, इस पर अनिल मिश्रा ने कोई तार्किक जवाब नहीं दिया. उन्होंने इस सवाल से भी परहेज किया कि स्टांप बनाने की जरूरत क्यों पड़ी। एलएंडटी के अधिकारी भी इस बारे में बात करने से कतरा रहे हैं। हालांकि ट्रस्ट के सूत्रों का कहना है कि राम नाम से खुदे हुए इन पत्थरों का इस्तेमाल मंदिर के निर्माण में किया जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :