रामपुर : स्वर्णिम विजय दिवस समारोह में भारतीय सेना के वीर जवानों के शौर्य को किया गया याद

रामपुर में भारतीय सेना की 346 आर्टिलरी फील्ड रेजिमेंट ओर 23 एनसीसी बटालियन मुरादाबाद की ओर से एक यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रामपुर में भारतीय सेना की 346 आर्टिलरी फील्ड रेजिमेंट ओर 23 एनसीसी बटालियन मुरादाबाद की ओर से एक यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपको बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान युद्ध की 50 वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की 50 वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर ‘स्वर्णिम विजय मशाल’ को प्रज्ज्वलित किया। अब इस मशाल को रामपुर लाया गया। और यह से बरेली की ओर भारतीय सेना रवाना हुई।राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 50वां स्वर्णिम विजय दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर “अमर जवान ज्योति स्वागत समारोह” कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण में किया गया।

यह भी पढे़ं: Shocking: उम्र 26 साल और पांच दिन में कर डाली दो शादियां, जब हुआ खुलासा तो दुल्हन के पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन

स्वर्णिम विजय दिवस समारोह सन 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सेना के वीर जवानों के शौर्य, बलिदान एवं पराक्रम की स्मृति में आयोजित किया गया। समारोह में एन सी सी कैडेट्स ने देशभक्ति आधारित गीत, नृत्य द्वारा रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शक दीर्घा को सम्मोहित कर दिया। समारोह में भारत पाकिस्तान युद्ध1971 के पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। भूतपूर्व कैप्टन श्री राजपाल सिंह , एवं ग्रेनेडियर कृष्णपाल को समारोह में उनकी वीरता हेतु स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

अमर जवान ज्योति मशाल खुली जीप में एस्कॉर्ट के साथ महाविद्यालय पहुँची जिसको एन सी सी कैडेट्स ने सलामी दी एवं मार्च पास्ट किया। समारोह में 346 आर्टिलरी फील्ड रेजिमेंट के सी ओ कर्नल के शहनाज़ एवं ले कर्नल आर श्रीगणेश एवं 23 एन सी सी उप्र बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय सिन्हा मौजूद रहे। समारोह के आयोजन में मेजर रवदीप , कैप्टन कुलदीप एवं कैप्टन मुकुल दत्त द्वारा व्यवस्था की गई। इस अवसर पर अतिथि के रूप में सी डी ओ रामपुर गजल भारद्वाज एवं डी आई ओ एस रामपुर, भूतपूर्व कर्नल अतुल अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

Report- Zeeshan khan

Related Articles

Back to top button