रामपुर : वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए आज से शुरु हुआ “हुनर हाट”
वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए हुनर हाट की कड़ाके की ठंड के बीच शुरुआत कर दी गई।
वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए हुनर हाट की कड़ाके की ठंड के बीच शुरुआत कर दी गई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल तरीके से इसकी शुरुआत की। इस दौरान भी केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर में मौजूद रहे। 18 और 19 दिसंबर को हुनर हाट के मंच से रामराज्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा,जिसमें कलाकार गोस्वामी सुशील महाराज के निर्देशन में रामायण का मंचन होगा। इसके अलावा हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव, अहसान कुरैशी समेत अन्य कलाकार भी मंच पर नजर आएंगे। हुनर हाट में प्रवेश से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
ये भी पढ़ें – पिता है जेल में बंद और माँ ने छोड़ दिया था साथ, तो मिला दस साल के अंकित को एसएसपी अभिषेक यादव का सहारा और फिर ….
इस बार”हुनर हाट”, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” के आह्वाहन को साकार करने के साथ ही “स्वदेशी मिशन” को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। देश के अलग-अलग भागों में आयोजित हुए “हुनर हाट” में रामपुर के दस्तकारों-शिल्पकारों को भी मौका मुहैया कराया गया है। “हुनर हाट” में देश के कोने-कोने के स्वदेशी दुर्लभ उत्पाद और देश के हर हिस्से से लजीज़ पकवान उपलब्ध हैं। इसके अलावा देश के प्रसिद्द कलाकारों द्वारा हर रोज प्रस्तुत किये जाने वाले पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम यहाँ आने वाले लोगों के लिए प्रमुख आकर्षण होंगे। इस “हुनर हाट” में “अनेकता में एकता की संस्कृति” का जीता-जागता एहसास लोग कर सकेंगे। वुड आयरन के उत्पाद, लकड़ी एवं मिट्टी के खिलौने, हैण्डलूम के उत्पाद, पारम्परिक जड़ी-बुटिया, हर्बल उत्पाद, रामपुरी चाकू, रामपुरी वायलिन, खादी के उत्पाद, ब्लैक पॉटरी, बांस-बेंत के सामान, ड्राई फ्लावर्स, ऑइल पेंटिंग, बाघ प्रिंट आदि के शानदार-जानदार उत्पाद रामपुर के “हुनर हाट” में उपलब्ध हैं।
हुनर हाट में गीत-संगीत के क्षेत्र के नाम रेखा राज; प्रेम भाटिया (20 दिसंबर); भूपेंद्र सिंह भूप्पी (20 दिसंबर); स्मिता राव (21 दिसंबर); असलम साबरी (22 दिसंबर); शिबानी कश्यप (23 दिसंबर); राजू श्रीवास्तव (24 दिसंबर); एहसान कुरैशी (25 दिसंबर); हमसर हयात निज़ामी (26 दिसंबर) जैसे प्रसिद्द कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जाएंगे। 27 दिसंबर को “कवि सम्मेलन” का आयोजन किया जायेगा जहाँ देश के प्रसिद्द कवि-शायर डा. अनामिका अंबर, पॉपुलर मेरठी, डा. सुनील जोगी, डा. सुरेश अवस्थी, निकहत अमरोहवी, शम्भू शिखर, मनवीर मधुर, डा. सरिता शर्मा, मंजर भोपाली, सुदीप भोला, गजेंद्र सोलंकी अपनी कविता-शायरी से लोगों को रूबरू करेंगे।
Report- Zeeshan khan
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :