रामनगर : कार्बेट नेशनल पार्क में फिर से लौटी रौनक
कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन गुरुवार से पर्यटकों के लिए खुल गया है। डे विजिट के साथ ही यहां रात्रि
कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन गुरुवार से पर्यटकों के लिए खुल गया है। डे विजिट के साथ ही यहां रात्रि विश्राम की सुविधा भी पहली बार शुरू की गई है। बिजरानी के लिए ऑनलाइन एडवांस बुकिंग 10 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक के लिए हुई थी। नाइट स्टे के लिए पर्यटक सुबह दस बजे से कॉर्बेट के लिए जाएंगे।
गुरुवार को बिजरानी जोन का गेट फूलों से सजाया गया था। सुबह सात बजे पर्यटक जिप्सियों से बिजरानी गेट पर पहुंचे। इसके बाद पार्क वार्डन आरके तिवारी ने फीता काटकर पर्यटन सत्र का शुभारम्भ किया। पर्यटकों का मुंह मीठा कराकर उन्हें सफारी के लिए रवाना किया गया। सुबह की पाली में निर्धारित तीस जिप्सियों से करीब 160 पर्यटक गए। एक जिप्सी में छह पर्यटकों को ही अनुमति है।
इसके अलावा बिजरानी में दोपहर की पाली में भी पर्यटक सफारी के लिए जाएंगे। दोपहर में भी निर्धारित 30 जिप्सियों से ही पर्यटक जा पाएंगे। बता दें कि कोरोना की वजह से पर्यटन को हुए नुकसान को देखते हुए इस बार ढिकाला को छोड़कर बिजरानी, ढेला, झिरना में एक माह पहले ही नाइट स्टे खोला गया है। जबकि नाइट स्टे पहले 15 नवंबर को ढिकाला जोन खुलने के साथ ही शुरू होता था।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :