अयोध्या की रामलीला: सांसद रवि किशन ने कहा- CM योगी हैं श्रीराम, मैं उनका भरत
अयोध्या की रामलीला में आज रामायण के कई प्रसंग मंच पर साकार हो गए। मंथरा कैकई संवाद राम के
अयोध्या की रामलीला में आज रामायण के कई प्रसंग मंच पर साकार हो गए। मंथरा कैकई संवाद राम के राज्याभिषेक की घोषणा कैकई दशरथ संवाद और भरत और निषादराज की मुलाकात और इसके बाद भरत का राम से मिलाप। भारत का किरदार भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार कहे जाने वाले गोरखपुर के सांसद रवि किशन निभा रहे थे तो निषाद राज का किरदार टीवी सीरियल के जाने-माने कलाकार राजेश पुरी निभा रहे थे।
ये भी पढ़ें – वाह रे योगी सरकार की एनकाउंटर पुलिस, अपराधियों पर जोर नहीं और महिलाओं पर अत्याचार
अयोध्या की रामलीला में भारत का किरदार निभा रहे रवि किशन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जैसा उन्होंने चुनाव के पहले कहा था की उनकी सीट मंदिर और योगी जी की सीट है और अगर वह जीते हैं तो खड़ाऊ रखकर सेवा करेंगे जो कि मैं कर रहा हूं उसी तरह जैसे योगी जी मोदी जी की खड़ाऊ रखकर उत्तर प्रदेश की सेवा कर रहे हैं इसे ही त्याग कहते हैं जैसा भरत जी ने किया राजपाट छोड़कर खड़ाऊ रखकर अयोध्या की सेवा करते रहे और भरत जी ने जो त्याग किया वह पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण है।
रामलीला के डायरेक्टर प्रवेश कुमार ने कहा आज राज्याभिषेक की घोषणा है। उसके बाद राम बनवास है इसके बाद कैकई दशरथ संवाद है इसके बाद निषादराज भेंट है कई प्रसंग और हैं इसके बाद भरत मिलाप है मैं दशरथ का किरदार निभा रहा हूं ..
गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने कहा कि मैंने गोरखपुर में कहा था कि पूज्य महाराज जी की सीट है वह योगी जी की 40 साल से वह मंदिर की चीज है मैं वहां जीतता हूं तो मैं भी खड़ा हूं रखकर सेवा करूंगा महाराज जी की जो मैं कर रहा हूं तो यह त्याग है जो पूज्य महाराज जी मोदी जी के लिए कर रहे हैं खड़ाऊ रखकर वह भी सेवा कर रहे हैं उत्तर प्रदेश की तो यह जो त्याग हम लोग करते हैं जैसे मैंने अपने जीवन में बहुत त्याग किया अपने परिवार के लिए । त्याग का ही नाम भरत जी है तो यह बहुत बड़ी सीख है मर्यादा पुरुषोत्तम राम के लिए छोटे भाई का त्याग । पूरा राज पाट जो भी मां ने साजिश रची भारत को सिंहासन दिलवाने के लिए राजा बनवा दूं अयोध्या का लेकिन भाई भरत ने जो त्याग किया आज पूरे विश्व में एक उदाहरण है तो भरत जी को उतना ही मानते हैं जितना श्री राम को ।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :