नही रहे रामानंद सागर की ‘रामायण’ वाले ‘लंकेश’, अरविन्द त्रिवेदी ने 82वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

रामानंद सागर के पौराणिक लोकप्रिय टीवी शो 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी ने मंगलवार रात इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

रामानंद सागर के पौराणिक लोकप्रिय टीवी शो ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी ने मंगलवार रात इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात 10 बजे अरविंद त्रिवेदी ने अंतिम सांस ली. अरविंद त्रिवेदी के भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा, ‘मंगलवार रात करीब 10 बजे उनका निधन हो गया है. चाचाजी पिछले कुछ सालों से लगातार बीमार चल रहे थे।

पिछले तीन साल से उनकी तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब रहने लगी थी. ऐसे में उन्हें दो-तीन बार अस्पताल में भी दाखिल कराना पड़ा था. एक महीने पहले ही वो अस्पताल से एक बार फिर घर लौटे थे. मंगलवार की रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने कांदिवली स्थित अपने घर में ही दम तोड़ दिया.’ बता दें कि बीते लंबे वक्त से अरविंद उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। वहीं वो पिछले कुछ वक्त से चलने में भी असमर्थ हो गए थे।

बताते चलें कि ‘रामायण’ के बाद अरविंद त्रिवेदी ने कई और कार्यक्रमों में भी काम किया. ‘विक्रम और बेताल’ के अलावा कई और हिंदी सीरियल्स और फिल्मों में अरविंद का शानदार अभिनय देखने को मिला. रामानंद सागर के बेहद लोकप्रिय पौराणिक सीरियल ‘रामायण’ में उनके रावण के किरदार ने उन्हें बहुत लोकप्रियता दिलाई और आज भी लोग उनको उसी किरदार से याद करते हैं.

Related Articles

Back to top button