Ramadan Special में आज घर पर बनाएं मटन पुलाव, देखें इसकी सरल रेसिपी
मटन पुलाव बनाने के लिए सामग्री
350 ग्राम मटन
2 कप चावल
100 ग्राम दही
5 बड़ी इलायची
1 टी स्पून काली मिर्च
4 साबुत लाल मिर्च
5 लौंग
1 टुकड़ा दालचीनी
4 टी स्पून घी
1 एक चुटकी खाने वाला रंग
1 टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
1 टी स्पून सभी मसाले (पिसे हुए)
नमक स्वादानुसार
मटन पुलाव बनाने की विधि
सबसे पहले एक पैन में घी गर्म कीजिए. इसके बाद इसमें इलायची, काली मिर्च, लौंग और लाल मिर्च का तड़का लगाएं और इसमें प्याज डालकर भून लें. इसके बाद इसमें मीट, नमक और लाल मिर्च पाउडर के साथ सभी मसाले और अदरक, लहसुन का पेस्ट डालें. इसे कुछ देर भूनें और फिर इसमें दही डाल दें. इसके बाद इसमें दो कप पानी डालें और इसके गल जाने तक इसे हल्की आंच पर पकने दें. जब मीट गल हो जाए, तो मीट निकाल कर रख लें. फिर इस बचे हुए मसाले में इतना पानी डालें जिससे मीट और चावल अच्छी तरह मिल जाएं. इसे आंच पर रखें और पकने दें.
जब चावल गल जाएं, तो इसमें ऊपर से खाने वाला रंग डालें और फिर इसे कुछ देर ढक दें और हल्की आंच पर कुछ मिनट पकाएं. आपका मटन पुलाव तैयार है. इसे सलाद और टमाटर की लाल चटनी के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :