अयोध्या में बनेगा कोरियाई राजा सुरो और महारानी हो का शानदार स्मारक, रामनगरी की बढ़ाएगा शान
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में सरयू तट पर महारानी हो और कोरियाई राजा सुरो की स्मृति पार्क भारत और दक्षिण कोरिया के संबंधों को मजबूत करेगी।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में सरयू तट पर महारानी हो और कोरियाई राजा सुरो की स्मृति पार्क भारत और दक्षिण कोरिया के संबंधों को मजबूत करेगी। भारतीय व दक्षिण कोरिया की शैली पर इस पार्क को तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए दक्षिण कोरिया के आर्किटेक्ट कीमती लकड़ियों के साथ अयोध्या पहुंच गए हैं।
वहीं, कोरियाई स्थापत्य कला का बेहतरीन नमूना प्रतिष्ठित किया जा रहा है, जिसमें कोरियाई राजा सूरो व अयोध्या (Ayodhya) की राजकुमारी हो के स्मारक में देखने को मिलेंगे। इस पार्क में बुद्ध भगवान की प्रतिमा को नतमस्तक करती हुई रानी हो व राजा की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र होगी। रानी हो और राजा सूरो का पैवेलियन बनेगा। पवेलियन पूरी तरह कोरियाई शैली में ही निर्मित होगा। वहीं, रानी हो का पवेलियन भारतीय शैली में होगी।
ये भी पढ़ें – shocking: जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी इलाके से हैरान कर देने वाली खबर…
वहीं, पश्चिम दिशा में दीवारनुमा ढ़ाचे पर पेड़ पौध लगेंगे। बगल में ही दो हजार क्षमता का ओपेन थियेटर बनेगा। इसी के माध्यम से दो हजार वर्ष पुरानी अयोध्या (Ayodhya) व कोरिया की साझी विरासत का दर्शन हो सकेगा।
जानकारी के मुताबिक, कोरियाई राजा सूरो से अयोध्या (Ayodhya) की रानी हो का विवाह हुआ था। इस वजह से कोरियाई लोग अयोध्या से अथाह प्रेम करते हैं। प्रतिवर्ष कोरियाई दल अयोध्या आकर पूर्व निर्मित रानी हो के स्मारक में श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। राजा सूरो के स्मारक के लिए कोरिया से वर्षों पुरानी लकड़ी, पैड, पिलर व छतरी में प्रयुक्त होने वाली लकड़ी अयोध्या पहुंच गई है। यह लगभग एक हजार पीस हैं। इसे आपस में समायोजित कर पार्क का मुख्य भाग बनाया जाएगा। यह कार्य 10 दिन में होना है, तब तक यह दल अयोध्या में ही ठहरेगा।
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर: बैठक से पहले किसानों ने सरकार को भेजा जवाब, सिर्फ इन चार मुद्दों पर करेंगे बात…
एक कोरियाई आर्किटेक्ट ने बताया कि राजा सूरो का बनने वाला पैवेलियन पूरी तरह कोरियाई शैली में निर्मित होगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :