यूपी- रक्षाबंधन के लिए रविवार को यहां खुलेंगी मिठाई और राखी की दुकानें…

Rakshabandhan :-गाजियाबाद. राखी का त्यौहार इस वर्ष लोगो को उत्साह की जगह निराश कर रहा है। जहाँ लोगों में उत्साह और दुकानदारों को अच्छी बिक्री होती थी।

Rakshabandhan :-

इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से बिक्री तो फीका पड़ गया।

रक्षाबंधन त्योहार को ध्यान में रखते हुए रविवार के दिन गाजियाबाद और नोएडा में कंटेनमेंट जोन के बाहर की सभी मिठाई और राखी की दुकानें खुली रहेंगी।

खरीदारी के लिए आने वाले लोगों और दुकानदारों को मास्क लगाना होगा। दुकानों पर भीड़ न लगाकर सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।

  • प्रत्येक शनिवार और रविवार को दूध और दवा की दुकानें छोड़कर सभी बाजार और दुकानें बंद रहती है।
  • इन दोनों दिन में विशेष सफाई अभियान चलाया जाता है।
  • दुकान और बाजार को सेनेटाइजेशन किया जाता है।
  • रविवार को रक्षाबंधन हैं।
  • बाजार बंद होने से लोग राखी और मिठाई नहीं खरीद पाते।

ऐसे में गाजियाबाद के व्यापारी जिलाधिकारी से रविवार के दिन भी मिठाई और राखी की दुकानें खुलवाने की मांग कर रहे थे।

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय बताया कि जनपद वासियों का आह्वान करते हुए रक्षाबंधन पर रविवार को कंटेनमेंट जोन के बाहर मिठाइयां एवं राखी की दुकानें खुली रहेंगी।

जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है….

  • कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है 
  • वह कोरोना से खुद को सुरक्षित करने के उद्देश्य से मिठाई और राखी खरीदें।
  • मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें

मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा।

  • ताकि सभी नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें।
  • मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा।
  • जिला प्रशासन के इस फैसले का व्यापरियों ने स्वागत किया है।

Related Articles

Back to top button