औरैया- राखी का त्यौहार इस साल लोगों को कर रहा है निराश…

Rakhi festival is disappointing people this year Auraiya:-
औरैया. राखी का त्यौहार इस बर्ष लोगो को उत्साह की जगह निराश कर रहा है। जहाँ दुकान दारों को अच्छी बिक्री होती थी ।

Rakhi festival Auraiya:-

कोरोना संक्रमण की बजह से बिक्री तो फीकी पड़ गई

  • इस बार कोरोना संक्रमण की बजह से बिक्री तो फीकी पड़ गई
  • लेकिन चाइना आइटम न आने से और भी कम हो गई ।
  • वही दुकान दार1लाख से ज्यादा की राखी की दुकानें लगाया करते थे।
  • इस बार तो केवल पंद्रह से 20 हजार की गई दुकानों में लागत लगाए है।

100 रूपय से लेकर 300 रुपये तक कि राखी की बिक्री होती थी

  • वह वही बेचने में परेशानी दिखाई पड़ रही है।
  • वही कभी राखियों की मांग महंगी हुआ करती थी ।
  • दुकानों पर राखियां 100 रूपय से लेकर 300 रुपये तक कि राखी की बिक्री होती थी.

कोरोना संक्रमण के कारण राखी भेजनी पड़ रही है। क्यो की बच्चों को इस से बचाना है

इस बर्ष माल भी बेचना मुश्किल हो रहा है। दुकानों में सभी प्रकार की राखियां रखी है।लेकिन चाइना की राखियां नही है।

वही अपने भाइयों के लिए बहने राखियां बांधने के लिए जाया करती थी ।

इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण राखी भेजनी पड़ रही है। क्यो की बच्चों को इस से बचाना है।

100 रूपय से लेकर 300 रुपये तक कि राखी की बिक्री होती थी

  • वह वही बेचने में परेशानी दिखाई पड़ रही है।
  • वही कभी राखियों की मांग महंगी हुआ करती थी ।
  • दुकानों पर राखियां 100 रूपय से लेकर 300 रुपये तक कि राखी की बिक्री होती थी.

Related Articles

Back to top button