किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान, सुप्रीम कोर्ट अगर कहे तो…

कृषि कानून को लेकर सरकार के साथ किसानों की 9वें दौर की बैठक दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में शुरू हो गई है. इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा कई मंत्री हिस्सा ले रहे हैं.

कृषि कानून को लेकर सरकार के साथ किसानों की 9वें दौर की बैठक दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में शुरू हो गई है. इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा कई मंत्री हिस्सा ले रहे हैं. किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh tikait) ने बयान दिया है कि अगर सुप्रीम कोर्ट कहेगा तो किसान अपनी रिपब्लिक डे वाली ट्रैक्टर परेड को वापस ले लेंगे. आपको बता दें कि किसानों ने कृषि कानून के खिलाफ 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है, जो लालकिले तक होगी.

इस बैठक में किसान सगंठनों की तरफ से उनके नेता बातचीत के लिए शामिल हुए हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वार्ता शुरू होने से पहले कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का वह स्वागत करते हैं और सरकार की ओर से अदालत द्वारा गठित कमेटी के सामने अपना पक्ष रखेंगे. उन्होंने कहा कि, सरकार चाहती है कि,मामला जल्द बातचीत के जरिए निपटे.

बातचीत के लिए पहुंचे भाकियू नेता राकेश टिकैत (Rakesh tikait) ने कहा कि, सरकार को तीनों कानूनों को वापस लेना होगा और एमएसपी पर लिखित गारंटी देनी होगी. वहीं केंद्र सरकार के कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने एक बार फिर से उम्मीद जताई है कि, बातचीत के जरिए समाधान जरूर निकलेगा.

यह भी पढ़ें- कृषि कानून: सरकार के साथ किसानों की बैठक शुरू, केंद्रीय मंत्री ने कही बड़ी बात…

बता दें कि, सरकार और किसानों की ये बैठक कमेटी के गठन के बाद हो रही है. कमेटी को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है. किसानों का कहना है कि, कमेटी में उन्हीं लोगों को शामिल किया गया जो पहले से कानून के हिमायती रहे हैं और इन्हें सही ठहराते रहे हैं. ऐसे में किसान कमेटी के सामने पेस नहीं होंगे. वहीं कमेटी में शामिल होने वाले चार सदस्यों में एक भूपिंदर सिंह मान ने खुद को कमेटी से अलग कर लिया है.

वहीं कांग्रेस ने भी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी आज किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करेगी. ये प्रदर्शन जिला स्तर पर किया जाएगा. दिल्ली में इसकी कमान राहुल गांधी संभाल रहे हैं.

Related Articles

Back to top button