Rakesh Tikait News: राकेश टिकैत से हुई बदसलूकी फेंकी गई काली स्याही

चंद्रशेखर के समर्थकों ने ही राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकी है। उधर, राकेश टिकैत ने इस घटना को लेकर कर्नाटक की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

 बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से हुई बदसलूकी पर आप को बता दें कि बेंगलुरु प्रेस क्लब के गांधी भवन में एक शख्स ने टिकैत के ऊपर काली स्याही फेंकी दी । घटना के बाद मौके पर तीखी नोंकझोक भी हुई। इस दौरान कुछ लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां भी चलाई। बताया गया है की स्‍याही फेंकने में स्‍थानीय किसान नेता कोडिहल्लीइस चंद्रशेखर का हाथ है। चंद्रशेखर के समर्थकों ने ही राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकी है। उधर, राकेश टिकैत ने इस घटना को लेकर कर्नाटक की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

इसे भी पढ़ेकड़ी सुरक्षा के बीच आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन का कार्य शुरू

सरकार की मिलीभगत से हमला : टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा कि स्थानीय पुलिस की ओर से कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है. यह सरकार की मिलीभगत से किया गया है।

अलवर में भी टिकैत पर फेंकी गई थी स्या ही

इससे पहले अप्रैल में राजस्थान के अलवर जिले के तातारपुर चौराहे पर किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला किया गया था. इस दौरान राकेश टिकैत का स्वागत करने के बहाने कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी रोक दी. इसके बाद उस पर हमला किया गया। इस दौरान टिकैत पर स्याही भी फेंकी गई। इसी दौरान उनकी कार के शीशे भी टूट गए। राकेश टिकैत ने हमले के बाद बीजेपी पर आरोप लगाया था।

Related Articles

Back to top button