किसान यूनियन ने 15 अगस्त को लेकर दिल्ली में बनाई नई योजना, किसान नेता राकेश टिकैत ने दी जानकारी
कुछ दिन पहले लखनऊ आये किसान नेता राकेश टिकैत ने मिडिया से बात करते हुए धमकी भरे लहजे में कहा था कि अब लखनऊ को भी दिल्ली बनाएंगे, यानी किसान आंदोलन को दिल्ली की तर्ज पर लखनऊ में भी चलाया जाएगा।
केंद्र सरकार के तीनों कृषि बिलों का विरोध कर रहे किसान काफ़ी समय से दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर डटे हुए है और लगातार मोदी सरकार पे ये दबाव बनाने की कोशिश कर रहे है कि सरकार तुरन्त कृषि बिल वापस लेले। फ़िलहाल तो केंद्र सरकार कृषि बिलों को वापस लेने के मूड में दिखाई नहीं दे रही है।
इसी वजह से किसान अब अपने आंदोलन को एक स्तर आगे बढ़ाते हुए दिल्ली में तिरंगा फहराने की बात कहीं है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि झंडा फहराना अपराध तो नहीं है।
राकेश टिकैत ने तिरंगा फहराने के लिए राजधानी दिल्ली में 5 गज जगह मांगी है। इतिहास की बात लकरते हुए उन्होंने कहा कि 100 साल बाद जब इतिहास लिखा जाएगा, तब पता चलेगा कि देश के किसान ने दिल्ली में झंडा फहराया। राकेश टिकैत ने ये भी साफ कहा कि लालकिले से हमारा कोई मतलब नहीं, दिल्ली में झंडा फहरेगा।
लखनऊ को दिल्ली बनाने की दे चुके है धमकी
कुछ दिन पहले लखनऊ आये किसान नेता राकेश टिकैत ने मिडिया से बात करते हुए धमकी भरे लहजे में कहा था कि अब लखनऊ को भी दिल्ली बनाएंगे, यानी किसान आंदोलन को दिल्ली की तर्ज पर लखनऊ में भी चलाया जाएगा। किसान नेता के इस बयान के बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने इस आंदोलन का समर्थन किया है। टिकैत ने ये भी कहा था कि लखनऊ को भी दिल्ली बनाने की किसानों ने तैयारी कर ली है।
बीजेपी ने टिकैत और राजनितिक पार्टियों पे साधा निशाना
राकेश टिकैत के दिल्ली को लखनऊ बनाने वाले बयान पे और विपक्षीय पार्टियों के द्वारा दिए जा रहे समर्थन पे बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने हमला करते हुए कहा था कि किसान आंदोलन के नाम पर कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं, वो अपना उल्लू सीधा करना चाह रहे हैं।
26 जनवरी को लालकिले में हुए उपद्रव की याद दिलाते हुए कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर जो अराजकता लालकिले में हुई वो इन्होंने की, उसे देश भूला नहीं हैं और अब 15 अगस्त से पहले वैसे ही तैयारी है। अगर आजादी के जश्न में कोई खलल डालने की कोशिश करेगा तो सरकार उसके साथ सख्ती से पेश आएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :