Farmers Protest: किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान, कहा- दिल्ली- नोएडा बॉर्डर को करेंगे जाम…

भारतीय किसान यूनियन को राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने किसान आंदोलन को लेकर मंगलवार को बड़ा बयान दिया है.

भारतीय किसान यूनियन को राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने किसान आंदोलन को लेकर मंगलवार को बड़ा बयान दिया है. राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि टिकरी सिंघु और गाजीरपुर बॉर्डर के बाद अब दिल्ली नोएडा बॉर्डर को ब्लॉक करेंगे . उन्होंने कहा कि किसान संगठनों ने अभी तरीख तय नहीं की हैं, लेकिन जल्द ही किसान संगठन तारीख तय करके बॉर्डर को जाम करेंगे.

बता दें कि किसान संगठन कृषि कानूनों के विरोध में किसान करीब 108 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं . संयुक्त किसान मोर्चा किसान आंदोलन को और मजबूत करने के लिए देश के अलग अलग राज्यों में किसानों की महापंचायत कर रहा है. राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बीते दिनों कहा था का सरकार दिल्ली में हैं ही नहीं इसलिए वहां जा रहे हैं जहां सरकार हैं. उन्होंने आगे कहा कि किसान को नई मड़ी का पता लग गया, पीएम मोदी कहते हैं किसान अपनी फसल देश में कहीं भी बेच सकता हैं तो अब किसान अपनी फसल को संसद में बेचेगा. वहां किसानों को एक से एक खरीदार मिलेगें.

बता दें कि किसान संगठनों और सरकार के बीच आखिरी बातचीत 22 जनवरी को हुई थी. करीब 53 दिनों से किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत ठप्प है.

भारतीय किसान यूनियन (युवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत ने बताया कि इस बार देश की सबसे बड़ी ऐतिहासिक होली गाजीपुर बॉर्डर पर मनाई जाएगी. गौरव टिकैत ने कहा कि 17 मार्च को गाजीपुर बॉर्डर पर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा . मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में प्रतिमाह महापंचायत का आयोजन होता है. जो कि महापंचायत चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत द्वारा बुलाई जाती थी. वह पंचायत इस बार गाजीपुर बॉर्डर पर होने जा रही है.

बता दें कि बीते कुछ दिनों से गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों (Farmers) की संख्या बढ़ रही है. हर गांव में किसानों (Farmers ) से धरना स्थल आने का आह्वान किया जा रहा है. 23 मार्च को शहीद दिवस मनाने के लिए गांव से युवाओं को बुलाया जा रहा है.

टिकरी बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन उगराहां ने कहा कि 21 से 23 मार्च के बीच पंजाब, हरियाणा, पश्चिम यूपी, उत्तराखंड के अलावा देश के दूसरे राज्यों में भी युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. युवाओं को दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा . पंजाब की दाना मंडी में 21 मार्च को युवा सम्मलेन की शुरुआत होगी, जिसके बाद अलग अलग राज्यों में किसान नेता युवाओं के बीच मीटिंग करेंगे.

ये भी पढ़ें- CM योगी के रियल्टी चेक में फेल हुए कई IAS अफसर और कमिश्नर, भेजा गया नोटिस

बता दें कि गाजियाबाद में दिल्ली बॉर्डर पर स्थित यूपी गेट पर पिछले करीब 108 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. यूपी गेट पर बीते सोमवार को किसानों (Farmers) के लिए टी- शर्ट लॉन्च की गई है. इस टी-शर्ट पर लिखा है “जिंदा है तो दिल्ली आजा, संघर्षों में शामिल हो”. लॉन्चिंग के दौरान यह टी-शर्ट सभी अनशनकारियों को पहनाई गई. आंदोलनकारी शारदा दीक्षित ने सभी किसानों से आंदोलन की सफलता की अपील की.

ये भी पढ़ें- बागपत : 70 वर्षीय व्यक्ति हत्या की वारदात का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

आपको बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर का एक हिस्सा खुलने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने अपना रुख साफ किया. किसान प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि जो सड़के पुलिस की ओर से बंद की गई थी, उनमें से एक सड़क पुलिस ने खोल दी. उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा भी इन सड़को को खोलने की मांग करता रहा है. जिससे स्थानीय लोगों को कोई असुविधा न हो. संयुक्त किसान मार्चे ने स्पष्ठ किया कि गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन जारी है.

Related Articles

Back to top button