बागपत : महापंचायत से पहले हवन यज्ञ में शामिल हुए भकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत

बागपत जनपद के बामनोली गांव में आयोजित होने वाली महापंचायत से पहले हवन यज्ञ में शामिल हुए भकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सर छोटूराम का हवाला देते हुए एक बयान दिया है। 

बागपत जनपद के बामनोली गांव में आयोजित होने वाली महापंचायत से पहले हवन यज्ञ में शामिल हुए भकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सर छोटूराम का हवाला देते हुए एक बयान दिया है। 

ये भी पढ़ें- अजब- गजब: बॉस ने नहीं दी ऑफिस से छुट्टी तो युवक ने कर डाली किडनैपिंग की साजिश

उन्होंने कहा कि अभी चार दिन पहले हम सीकर में थे 1921 के आसपास सर छोटूराम वहां पर उनका 21 या 31 में प्रोग्राम था ओर उनको हाथी पर जाना था तो जो राजा था सीकर का उसने हाथी गायब करवा दिया तो डेढ़ लाख से ज्यादा वहां का किसान था जो जेलियो ओर गंडासे के साथ मे था ।वहां जयपुर के राजा ने कहा की ये किसान आ गया ओर रात रात में ही हाथी दे दो छोटूराम आ रहा अगर हाथी नही मिलेगा तेरी रियासत को खत्म कर देंगे ।वहां पर रात रात में ही हाथी दिया गया उनकी सवारी निकली ।डेढ़ लाख आदमी जो किसान था वहां पर जेलियो ओर गंडासे के साथ मे था ये वो ही क्षेत्र है । दिल्ली सरकार फिर कान खोलकर सुन ले ये किसान भी वो ही है और ट्रेक्टर भी वो ही है ।दिल्ली की तरफ को जब भी कॉल हो तो ध्यान रखना की आरपार की लड़ाई है बीस साल में अगर इस आंदोलन में किसान हर गया तो बीस साल आपके पास में जमीनें नही बचने की ।जमीने सब जाएंगी इतने बड़े बड़े गोदाम बन गए कि सारी चीनी एक एक गोदाम में चली जायेगी और देश मे भूख के आधार पर कीमत तय होगी कि भूख कितनी लग रही है ओर दुकानदार भी खत्म हो जाएंगे ।दो मॉल बनेंगे बड़ौत में सभी दुकानदार खत्म हो जाएंगे ।

उन्होंने मंच से सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसान अपनी खेती पर भी ध्यान रखें और दिल्ली के धरने पर भी ध्यान रखते रहे ।क्योंकि इलाज करे बगैर ये किसान दिल्ली से नहीं आएगा।

Report-अजय त्यागी

Related Articles

Back to top button