फिरोजाबाद: राकेश टिकैत पर कांग्रेस के फंड से महापंचायत आयोजित करने का आरोप
संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत पर कांग्रेस के फंड से महापंचायत आयोजित करने का आरोप, दिल्ली टीकरी बॉर्डर पर पक्के मकान बना कब्जा करने का आरोप, सरकार से किसान आयोग गठन की मांग
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर के थाने के पास भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह एक निजी कार्यक्रम में आये जहां उन्होंने मीडिया से बात की। जब भानु से पूछा गया की आज राकेश टिकेट ने महापंचायत बुलाई है तो उन्होंने राकेश टिकैत पर कांग्रेस के फंड से कार्य करने का आरोप लगा दिया।
उन्होंने कहा राकेश टिकैत का पूरा कार्यक्रम कांग्रेस के फंड से होता है, टिकैत का व्यवहार नेताओं जैशा नही वो आतंकवादियों जैसा है, किसी की जमीन पर कब्जा करना मारपीट करना किसान का काम नहीं है। किसान ईमानदारी से घर नही चला पा रहा। और कर्ज में डूबा रहता है उसके पास धरना देने का वक़्त नहीं है।
राकेश टिकैत के साथियों ने टीकरी बॉर्डर, सिंधु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर पर पक्के मकान बना रखे है, और जनता को परेशान कर रहे है। आज जो महापंचायत है कांग्रेस के फंड से हो रही है एक एक गांव में बीस-बीस गाड़ी भेजी जा रही है ये पैसा किसान के पास कहा से आ रहा है।
उन्होंने आगे कहा सर्कार किसान आयोग का गठन करे किसान की राय से फसल का लागत मूल्य किसान तय करे, कितना पानी लगा ,कितना खाद बीज का खर्च आया उसके हिसाब से समर्थन मूल्य घोषित हो और किसान अपनी फसल का समर्थन मूल्य खुद तय करेगा.
आज जो किसान कानून वापस लेने के बहाने अशांति फैलाने का प्रयास है। आज जो कानून बन गया उसे बना रहने देना चाहिए इसे बदलना नही चाहिए। आज कांग्रेस राकेश टिकैत के बहाने इस कानून को बदलने के लिए आंदोलन कर रही है. फिर एनआरसी को बदलने को आंदोलन कराएगी फिर तीन तलाक के खिलाफ आंदोलन कराएगी फिर कश्मीर में 370 के बहाली को आंदोलन कर अशांति फैलाने की योजना है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :