लखनऊ : विधानसभा में नही हुआ कोई भी काम इसीलिए विधानसभा से दे दूंगा इस्तीफा:-राकेश प्रताप सिंह
सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह लखनऊ में एक प्रेस वार्ता में कहा कि उनकी विधानसभा में कोई भी काम नही हुआ है इसीलिए विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा। अमेठी की गौरीगंज विधानसभा से विधायक हैं राकेश प्रताप सिंह, उनका आरोप है कि उनके क्षेत्र में दो सड़कों की मरम्मत ज़िला प्रशासन और विभाग के अधिकारी नही कर रहे है जबकि उन्होंने बार-बार मुख्यमंत्री से इस सम्बंध में शिकायत भी की है।
विधयाक जी का कहना है कि कई बार का पत्राचार भी हुआ पर दोनों सड़के नहीं बनी।यूपीडा को भी पत्र लिखा गया पर उसकी भी सुनवाई नहीं हुई। माननीय सभापति के सामने 7 विधायकों की समिति पेश होती है जिसमे भाजपा के विधायक भी शामिल होते है और सभापति जी ने 15 दिन के अंदर दोनों सड़कों को बनाने का निर्देश दिया पर उसके बाद भी नही हुआ काम। 2 अक्टूबर को हमने डीएम अमेठी से कहा था कि अगर 21 अक्टूबर तक दोनों सड़के नहीं बनती हैं तो मैं अपना स्तीफा दे दूंगा और धरने पर बैठ जाऊँगा- राकेश प्रताप सिंह। कल 11 बजे स्तीफा दे कर गांधी प्रतिमा पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ जाऊंगा। उस सदन का सदस्य रहने का क्या फायदा जहां सुनवाई न हो।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :